नए साल साल 2024 पे Innova HyCross ने दाम में  वृद्धि कर दिया है.

इनोवा हाइक्रॉस की हाइब्रिड वेरिएंट्स की कीमत में बड़ी मात्रा में वृद्धि हुई है. 

गैस-इलेक्ट्रिक हाइब्रिड के बेस GX वेरिएंट्स की कीमत में इससे कम वृद्धि हुई है.

टोयोटा की इन सीरीज वाली गाड़ियों को टैक्सी के रूप में ज्यादा देखा जाती है।  

ज्यादातर टैक्सी ड्राइवर Base G trim या GX trim को इस्तेमाल करते हैं.

टोयोटा की गाडिओं में अचानक से 50,000 रुपये तक की प्राइस को बढ़ा देना बिना उपग्रैड या चंगेस किये बिना कोई छोटी बात नहीं है । 

रिपोर्ट्स के अनुसार इसमें तक़रीबन 42,000 रुपये तक बढ़ा दिया गया है.

टोयोटा ने बड़े ही रणनीतिक तरीके से इसके मूल्य में वृद्धि की है.

Tata Punch EV नई तकनीकी के साथ हुई लांच