नए साल की शुरुआत के साथ भारतीय बाजार में कई बेहतरीन बाइको की पेशकश होने वाली है।  

पहले नंबर पर आने वाली अपकमिंग बाइक Yamaha R3 है . जानकारी के मुताबिक यह बाइक 15 दिसंबर 2023 में लांच होने वाली है | 

बाइक एक्सपर्ट अनुसार इस बाइक की लॉन्च की कीमत लगभग 3.50 लख रुपए ऑन रोड मत होने की उम्मीद है.

दूसरे नंबर पर लांच होने की उम्मीद है Kawasaki Eliminator 450 है. यह एक राइडिंग बाइक है जो की 12 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी के साथ देखने मिलने वाली है.

इस बाइक के लॉन्च की बात करें तो बाइक की 31 दिसंबर को लांच होने की उम्मीद की जा रही है.  

तीसरे नंबर पर लांच होने की उम्मीद है Yamaha MT-03  की तरफ से आने वाली यह एक sport बाइक है और इस बाइक को 16 दिसंबर 2023 में लॉन्च करने की उम्मीद की जा रही  

ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बाइक की शुरुआती कीमत 3 लाख से शुरू हो सकती है.

लिस्ट में 4 नंबर पर लांच होने की उम्मीद है Royal Enfield Constellation रॉयल एनफील्ड की तरफ से आने वाली यह रीडिंग बाइक को लॉन्च 15 जनवरी 2024 में लॉन्च करने की उम्मीद है. 

पांचवें नंबर पर लांच होने वाली बाइक KTM 390 Adventure है. यह एक केटीएम की तरफ से आने वाली टूर बाइक और ऑफ रोडिंग बाइक है. 

नए साल पर टॉप फ़ीचर्स से लैस, लांच हो रहे ये इलेक्ट्रिक बाइक्स!