इस साल बॉक्स ऑफिस पर एक से बढकर एक फिल्मे रिलीज़ हुई है. इन फिल्मो लिस्ट काफी लम्बी है.
अगर आप इन फिल्मो को सिनेमा में नहीं देख पाए तो परेशान होने की बात नहीं है. आप इन्हें OTT पर देख सकते है.
इस साल की सबसे ज्यादा हाइप वाली फिल्म एनिमल रही है. फिल्म को आप जल्द ही OTT पर घर बैठे देख सकते है.
हालाकि अभी तक किसी तरह का कोई अपडेट नही आया है जो इसका OTT रिलीज़ डेट बताए लेकिन जल्द ही इसे OTT पर लाया जाएगा.
इस साल शाहरुख़ खान की फिल्म जवान को भी बॉक्स ऑफिस पर खूब सफलता प्राप्त हुई. जल्द ही इसे OTT पर लाया जा रहा है.
इसे तक़रीबन 2 महीने के बाद OTT पर देखा जा सकता है. इसके OTT राइट्स भी बिक चुके है.
भाईजान की फिल्म Tiger 3 को लोगो ने खूब पसंद किया. अब लोग इसे OTT पर देखने की प्रतीक्षा कर रहे है.
जल्द ही इस फिल्म को भी OTT पर रिलीज़ कर दिया जाएगा. इसके OTT राइट्स भी बिक चुके है.
सैम बहादुर एक अव्वल दर्जे की फिल्म रही है इस फिल्म को ज्यादा लोग थिएटर में देख नहीं पाए. इसे भी OTT पर देख जा सकता है.