इस बार सूजी आलू की मसाला पूड़ी खाकर नहीं भूलेंगे जाने रेसिपी 

सामग्री  गेहूं का आटा - 2 से 3 कप  आलू - सूजी  अजवायन   तेल  हरा धनिया नमक  लाल मिर्च 1 छोटा चम्मच हरी मिर्च  3 बारीक कटी हुई जीरा

आपको इस पूरी के लिए एक बड़े बाउल में सूजी और आटा लेना है |

उबले आलू को कद्दूकस कर लेना है। इसके बाद नमक, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, हींग, अजवायन, हरा धनिया, तेल डालकर मिक्स करना है

इसके बाद थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर इसके लिए आटा तैयार कर लें।

आटा को नॉर्मल पूड़ी की तरह गूंथ लेंना है।

इसके बाद आटे की छोटी-छोटी लोई बनाकर बेल ले

 तेल में पूड़ी तलकर आचार या सब्जी के साथ नाश्ता करे।

हेल्दी और टेस्टी मूंगफली चिक्की बनने की आसान विधि जाने