हंसल मेहता 'स्कैम 1992' के बाद एक और नई वेब सीरीज लेकर हाजिर हो चुके हैं।
हम बात कर रहे है हंसल मेहता की नई वेब सीरीज 'स्कैम 2003' की।
इस स्कैम ने भारत की न्याय व्यवस्था को हिला कर रख दिया था।
यह स्कैम अब्दुल करीम तेलगी ने किया था। पहले वह ट्रैन में फल बेचता था।
तेलगी ने फेक स्टैम्प पेपर्स बेचकर 30 हजार करोड का स्कैम किया।
इसमें अब्दुल करीम तेलगी का रोल गगन देव रियार ने निभाया है।
इस सीरीज को आप Sony Liv पर देख सकते हो।
इसमें 10 एपिसोड है, अभी 5 एपिसोड स्ट्रीम हो चुके है और 5 नवंबर में स्ट्रीम होंगे।
Scam 2003