सबसे आम और मशहूर समोसा, आलू के बाद मटर समोसा ही है।
कीमा समोसा ,समोसे में मटन को मिंस करके, दही और मसालों को मिलाकर बनाया गया। यह समोसा काफी यूनिक होता है |
पनीर समोसापनीर की फिलिंग से भरा हुआ यह समोसा, काफी स्वादिष्ट होता है। इसमें पनीर को मैश करके प्याज और मसालों को मिलाकर यह समोसा बनाया जाता है।
पिज्जा समोसाइस समोसे को खाकर आप पिज्जा का आनंद ले सकते हैं। इस समोसे की फिलिंग से भरा यह समोसा, पिज्जा और समोसा का खास मिश्रण है |
चॉकलेट समोसाइस स्वीट लवर्स को यह समोसा काफी पसंद आ सकता है क्योंकि इसमें मेल्ट हुई चॉकलेट आपके मुंह में घुलते ही आपके टेस्ट बड्स को काफी अलग एक्सपीरिएंस देगी।
मावे का समोसा भी बनाया जाता है। इस समोसे में मावे के साथ, ड्राई फ्रूट्स और केसर को मिलाया जाता है, जो खाने में काफी स्वादिष्ट होता है।
मेंटल हेल्थ को रखना है दुरुस्त, तो इन फूड्स को करें डाइट में शामिल