टॉप क्लास फ़ीचर्स के साथ Rolls Royce Spectre भारत में हुआ लांच.

इसके कीमत पर एक नज़र डाले तो इसका एक्स शोरूम कीमत 7.5 करोड़ है.

एक आकड़े के अनुसार यह अब तक का सबसे महंगा इलेक्ट्रिक कार है.  

Rolls Royce Spectre में हमे 120kWh का बैटरी पैक देखने को मिलता है. 

यह एक बार फुल चार्ज होने पर 530 किलो मीटर तक का Range देती है. 

195kW फास्ट चार्जर से इसकी बैटरी 10% से 80% तक मात्र 35 मिनिट में चार्ज होने में समर्थ है.

वहीँ 50kW DC चार्जर से चार्ज करने में 10 से 80% तक चार्ज होने के लिए 95 मिनिट तक का समय लगता है.

इस कार का डिजाइन भी बेहद अट्रैक्टिव और साथ ही लक्जरियस है. 

Maruti Wagon R को अपना बनाए मात्र 11,000 रुपए की क़िस्त पर !