रेडमी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लॉन्च करने वाला है। अपने न्यू स्मार्टफोन Redmi 13C 5G को रेडमी का ये स्मार्टफोन बहुत ही कम बजट में लॉन्च होगा।  

कंपनी अपने इस फोन को कुल 3 वेरिएंट में पेश करेगी। इस फोन का शुरुआती कीमत 7,999 रुपए हो सकता है।  

रेडमी कंपनी के पुराने वर्जन Redmi 13C में MediaTek G85 का GPU प्रोसेसर दिया गया था।  

वहीं रेडमी कंपनी के इस नए अपग्रेडेड वर्जन Redmi 13C 5G में आपको MediaTek Dimensity 6100 Plus का तगड़ा पावरफुल प्रोसेसर मिल रहा है।  

एक्सपर्ट टेक्नोलॉजी वेबसाइट के मुताबिक ये स्मार्टफोन आने वाले 16 दिसंबर को भारतीय मार्केट में लॉन्च हो जाएगा।  

रेडमी के आने वाले नए स्मार्टफोन में डिस्प्ले के बारे में बात करें। तो इसमें आपको 6.74 इंच का डिस्प्ले स्क्रीन (IPS LCD) 720×1600 Px (260 PPI) देखने को मिल जायेगा।  

इसमें आपको Dual Camera Setup देखने को मिल जायेगा, 50 MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा, 0.08 MP कैमरा एलईडी फ्लैशलाइट के साथ दिया गया है।  

वहीं सामने की ओर सेल्फी के लिए 5 MP Screen Flash कैमरा भी दिया गया है। वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए। फुल एचडी 30 fps की सुविधा प्रदान की गई है। 

इसमें 5000 mAh की पावरफुल बैटरी देखने को मिल जायेगा। इसके अलावा इस फोन में 18W का फास्ट चार्जिंग ऑप्शन USB Type-C Port के साथ मिल जाएगा। 

अपने टॉप फ़ीचर्स को लेकर चर्चा में है Tecno Spark Go 2024 !