DSLR का हवा टाइट कर देगा ये 200MP कैमरा वाला फ़ोन !

यह फ़ोन पूर्ण रूप से Android v13 पर आधारित है.

इस फ़ोन में मीडियाटेक डाईमेंसिटी के पावरफुल चिपसेट के साथ Octa Core का प्रोसेसर मिलता है. 

इस फ़ोन में 6.7 इंच का बड़ा AMOLED पैनल दिया जाता है. 

इसमें 5000 mAH का बड़ा लिथियम पोलिमर का बैटरी मिलता है. 

रियर में 200 MP + 8 MP + 2 MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाता है.

इसमें एक 32MP का वाइड एंगल सेल्फी कैमरा दिया जाता है.

इसके 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले फ़ोन की कीमत ₹25,999 है. 

108MP कैमरा और 5000 mAH बैटरी वाला Realme मात्र ₹9,999 में!