Pesarattu Dosa  बनाने की सरल रेसिपी जाने 

 सामग्री  मूंग दाल – 1 कप  चावल – 1/2 कप  तेल – डोसा सेकने के लिये हरी मिर्च – 2  प्याज -1 बारीक कटी हुई हरा धनियां – 2 टेबल स्पून (बारीक कटा हुआ) नमक – स्वादानुसार

1 कप मूंग दाल व आधा कप चावल को अच्छी तरह पानी में मिक्स करते हुए धो लें  |

पहले भी गलने रख सकते है, चावल इस रेसिपी को क्रिस्पी बनाने में मदद करता है।

सिम्पल फिलिंग के लिए इसमें गाजर को कद्दूस करें व प्याज को बारीक काट लें, दोनों को मिक्स कर लें  |

 कटी 2 हरी मिर्च डालें व थोड़ा सा हल्का फ्रेश हरा धना डालें सिम्पल फिलिंग बनकर तैयार है  |

 फिलिंग डोसा के अंदर ही स्टीम हो जाती है, एवं इसका अलग की स्वाद आता है, जो खाने में बेहद स्वादिष्ट होता है 

इसमें 1 इंच अदरक, 2 हरी मिर्च डालकर अच्छी तरह इसको पीस लें ध्यान रहे इसको अधिक पतला नहीं करना है इस बैटर को हल्का दरदरा, व हल्का स्मूथ बनाना है।

बैटर को बॉउल में निकाल लें व इसे 10 मिनिट के लिए ढककर रख दें।

 तवे के बीच में 1 कल्छी मूंग दाल का बैटर डालें, व इसे गोल गोल घुमाये जिस प्रकार डोसा बनाते है |

बैटर सूख जाने के बाद इसके ऊपर 1 चम्मच तेल डालें, प्याज गाजर की फिलिंग रखें व इसे मध्यम आंच पर सुनहरे रंग का हो जाने तक सेंक लें |

मोमोस की तीखी रेड चटनी बनाने का आसान  तरीका जाने