Parrot Fever ने डराया सबको अभी तक 5 लोगो की मौत जाने क्या है कारण 

CREDIT:SOCIAL MEDIA

WHO के अनुसार रोप के कई देशों जैसे ओस्ट्रिया, डेनमार्क, जर्मनी, स्वीडन और नीदरलैंड्स में सिटाकोसिस का प्रकोप बढ़ गया है

सिटाकोसिस को पैरेट फीवरके नाम से जाना जाता है 

इस फीवर के कारण अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है 

ये संक्रमित पक्षियों के संपर्क में आने से होता है। 

ये क्लैमिडोफिला सिट्टासी नामक बैक्टीरिया के कारण होने वाला एक श्वसन संक्रमण है।  

ये बैक्टीरिया  पक्षियों में पाया जाता है। 

सिटाकोसिस के लक्षण और उपचार सिटाकोसिस के लक्षणों में बुखार, कंपकंपी, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द और सूखी खांसी शामिल हैं।

समय पर एंटीबायोटिक दवाओं का इलाज कारगर होता है 

Samsung Galaxy F15  तगड़े फीचर के साथ हुआ लांच जाने धाकड़ फीचर और कीमत