इसमें स्नैपड्रैगन 8 के चिपसेट के साथ Octa Core का प्रोसेसर दिया जायेगा.
यह Android v14 पर बेस्ड होने वाला है जो कि अपने आप में ही एक अच्छी बात है.
यह फ़ोन 12GB रैम और 256GB के बड़े स्टोरेज विकल्प के साथ आएगा.
ये तीन कलर आप्शन के साथ आएगा, जिसमे गोल्ड, कूल ब्लू और आयरन ग्रे कलर शामिल होंगे.
यह फ़ोन 6.78 इंच के बड़े Flexible AMOLED स्क्रीन के साथ आएगा.
OnePlus के इस मिडरेंज के फ़ोन में 5500 mAH का लिथियम पोलिमर का बैटरी मिलेगा.
इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का वाइड एंगल दूसरा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल और एक 2MP का मैक्रो सेंसर मिल जायेगा.
प्रसिद्ध वेबसाइट 91Mobiles का दावा है की इस फ़ोन को कम्पनी 15 मई 2024 को भारत में लांच करेगी.
बेहतरीन फ़ीचर्स और धांसू कैमरे के साथ OnePlus Ace 2 Pro हो रहा लांच !
Learn more