Nothing Phone (2) 11 जुलाई, 2023 को भारत मै लॉन्च हो चुका है ।  

Nothing Phone (1) पिछले साल  12 जुलाई, 2022 को भारत मै लॉन्च हुआ था।  

नथिंग फोन (2) में 6.7-इंच OLED डिस्प्ले है। 4,700mAh की बैटरी है। 

स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 बेस्ड है और नथिंग ओएस 2.0 आउट ऑफ बॉक्स चलाता है।

फ्रंट और रीयर में गोरिल्ला ग्लास है, जो स्क्रैच रेसिस्टेंस से भी लैस है. 

32MP Sony IMX615 फ्रंट कैमरा और 50MP Sony IMX890 + 50MP Samsung JN1 रियर कैमरा सेट अप है। 

Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर है। 

8GB+128GB - 44,999 रुपये 12GB+256GB - 49,999 रुपये 12GB+512GB - 54,999 रुपये