निशान ने भारतीय बाजार में अपनी मैग्नाइट को अब एक नए गियर बॉक्स के साथ पेश कर दिया है।‌ 

इसके अलावा कुछ समय पहले ही निशान ने भारतीय बाजार में मैग्नेट को कुरो एडिशन के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च किया है 

AMT गियरबॉक्स को इसके सभी लाइनअप और कुरो एडिशन में पेश किया गया है 

आप निसान मैग्नाइट कुरो एडिशन की बुकिंग डीलरशिप पर जाकर या फिर ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से 11,000 की राशि के साथ कर सकते हैं 

इसके अलावा आप AMT विकल्प की भी बुकिंग ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से भी कर सकते हैं 

निसान मैग्नाइट AMT गियर बॉक्स का भारतीय बाजार में कुल चार वेरिएंट और कुरो स्पेशल एडिशन में पेश किया गया है 

नई कीमत के साथ अब निशान मैग्नाइट एमटी गियरबॉक्स पेश करने वाली भारत की सबसे सस्ती एसयूवी बन गई है, यहां तक की इसने रेनॉल्ट काइगर को भी इस दौड़ में पीछे छोड़ दिया है 

बाहरी परिवर्तन की बात करूं तो इसे अब एक नया रंग विकल्प मिलता है, जिसमें की काली रूफ के साथ नीला रंग विकल्प शामिल है 

इसके अलावा अन्य डिजाइन परिवर्तन में कुछ छोटे-मोटे संशोधन हमें देखने को मिलते हैं, जैसे की बूटलिट पर आएगी Ishift की बैचिंग पेश की गई है