मर्सिडीज ने भारतीय बाजार में अपनी कॉन्सेप्ट Mercedes Maybach Vision 6 का अनावरण कर दिया है 

जर्मन लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज 6 विजन को 2016 में ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनावरण कर चुकी है 

यह सुपर लग्जरी मानी जाने वाली मर्सिडीज़ मैबेक Sclass से भी ज्यादा प्रीमियम और लंबी है 

इसमें सामने की तरफ एक लंबा हुड, वही पीछे की तरफ पतला बोट टेल डिजाइन में पेश किया गया है, जो कि इसे काफी वायुगतिकिय बनता है 

बोट टैल डिजाइन हमें कुछ समय पहले Royal Royce की भी एक गाड़ी में देखने को मिली थी, जिसे की खास कस्टमर के डिमांड पर तैयार किया गया था 

सामने की तरफ बड़े बंपर और पतली रेखा वाली एक एलइडी हैडलाइट और काफी नुकीले डिजाइन तत्व इसके लुक और ज्यादा बढ़ा देती है 

इस कॉन्सेप्ट कार में छत से ऊपर की ओर लटकता हुए गैलविंग दरवाजे भी पेश किए गए हैं 

यह 2+2 सीटर इलेक्ट्रिक कूपे मर्सिडीज बेंज मैबेक की तरफ से आने वाला पहला इलेक्ट्रिक लग्जरी कार है 

इतनी बड़ी और लग्जरी इलेक्ट्रिक कार को संचालित करने के लिए 80 किलोवाट की एक बड़ी बैट्री पैक पेश की जाती है