महिंद्रा थार वर्तमान में भारतीय बाजार की सबसे लोकप्रिय ऑफ रोडिंग गाड़ियों में से एक है 

यह महिंद्रा की सबसे अधिक डिमांड में रहने वाली एसयूवी है। इसी के साथ हर महीने इसके हजारों यूनिट की बिक्री होती है 

महिंद्रा थार को भारतीय बाजार में दो संस्करण में पेश किया जाता है, एक पूर्ण ऑफ रोडिंग के लिए फोर बाई फोर तकनीकी के साथ और एक 4×2 तकनीकी के साथ है।  

महिंद्रा थार फोर बाई टू डीजल वेरिएंट के लिए प्रतीक्षा अवधि 15 से 16 महीने की है, जबकि पेट्रोल 4×2 की प्रतीक्षा अवधि लगभग 5 महीने कम है. 

लेकिन कुछ महीनों में इसकी प्रतीक्षा अवधि में भी बढ़ोतरी हुई है, ध्यान दें महिंद्र थार 4×2 केबल हार्ड टॉप विकल्प में ही उपलब्ध है.

महिंद्रा थार की कीमत भारतीय बाजार में 10.98 लाख रुपए से शुरू होकर 16.94 लाख रुपए एक्स शोरूम दिल्ली रखी गई है .

थार को कुल तीन इंजन व्हीकल के साथ संचालित किया जाता है। 2.0 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन जो की 152 बीएचपी और 320 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है .

दूसरा 2.2 लीटर डीजल इंजन जो की 130 बीएचपी और 300 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है.

यह दोनों इंजन विकल्प केवल फोर बाई फोर वेरिएंट में ही देखने को मिलते हैं। गियर बॉक्स विकल्प में से सिक्स स्टेट मैन्युअल और सिक्स स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के सुविधा मिलती है