गेमिंग के दिवानो के लिए हाज़िर है iQOO का ये सॉलिड गेमिंग फ़ोन !
फ़ोन में गेमिंग को मद्देनज़र करते हुए इसे 12GB रैम और 256GB के स्टोरेज प्रदान किया गया है.,
इस बेहतरीन फ़ोन में Android v14 देखने को मिलेगा.
इसमें 5160 mAH के बड़े लिथियम पोलिमर के बैटरी के साथ 120W का फ़ास्ट चार्जर मिलेगा.
इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का वाइड एंगल और एक 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया जायेगा.
इसमें हमे 6.78 इंच का बड़ा Color LTPO AMOLED स्क्रीन दिया जायेगा.
कम्पनी द्वारा इसके लांच डेट की कोई अधिकारिक सुचना नहीं दी गयी है.
इस फ़ोन की कीमत ₹26,990 से शुरू हो जाएगी.
Samsung Galaxy A15 5G के नए वैरिएंट में है ये गज़ब फ़ीचर्स
Learn more