अश्विन ने अपने इंटरनेशनल करियर में 700 विकेट पूरे किए।

विचंद्रन अश्विन ने वेस्टइंडीज के 65 बैटर्स के विकेट लिए। 

उनके नाम 702 इंटरनेशनल विकेट हो गए। 

उनसे  पहले अनिल कुंबले (956 विकेट) और हरभजन सिंह (711 विकेट) ही ऐसा कर सके हैं। 

उनके 93 टेस्ट की 33 पारियों में 5 या उससे ज्यादा विकेट हैं। 

उन्होंने इंग्लैंड के तेद गेंदबाज जेम्स एंडरसन  को पीछे छोड़ा। उन्होंने 32 बार 5 विकेट लिए । 

अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 5 विकेट लेने वाले गेंदबाजों में छठे नंबर पर पहुंच गए।

सबसे ज्यादा बार पारी में 5+ विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के नाम है। उन्होंने 133 मैच में 167 विकेट बोल्ड कर लिए हैं।