भारतीय बाजार में अब सुरक्षा पर जोर दिया जा रहा है। सुरक्षा फीचर्स अब कहीं ना कहीं भारतीयों की पहली पसंद बनती जा रही है।  

हुंडई वेन्यू भारतीय बाजार में सब 4 मीटर एसयूवी सेगमेंट की एक पॉपुलर एसयूवी है, जो कि टाटा नेक्सॉन , मारुति सुजुकी ब्रेजा और किआ सोनेट जैसी गाड़ियों को टक्कर देती है।   

अब कंपनी हुंडई वेन्यू को स्टैंडर्ड तौर पर सिक्स एयरबैग के साथ संचालित कर रही है। जबकि कुछ समय पहले हुंडई ने वेन्यू को लेवल 1 ADAS तकनीकी के साथ भी पेश किया है।  

इसके अलावा सुरक्षा सुविधा में इसे टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल हॉल एसिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, रीयर पार्किंग सेंसर के साथ कैमरा और ABS के साथ EBD तकनीकी मिलती है।  

वेन्यू को भारतीय बाजार में कुल पांच वेरिएंट के अंदर पेश किया जाता है, जिसमें कि E, S,S+,S(O), SX और SX (O) शामिल हैं।  

इसके साथ ही इसे सात रंग विकल्पों के साथ भी पेश किया जाता है, जिसमें की 6 मोनोटोन और एक डुएल टोन रंग विकल्प शामिल है।  

रंग विकल्प में Typhon silver, Titan grey, Denim Blue, Fiery Red, Polar White, Phantom Black और Fiery Red के साथ Phantom Black Roof शामिल हैं।  

हुंडई वेन्यू की कीमत भारतीय बाजार में 7.77 लाख रुपए से शुरू होकर 13.48 लाख रुपए एक्स शोरूम दिल्ली है।  

सुविधाओं में हुंडई वेन्यू को 8 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ 8 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के सुविधा मिलती है।  

Maruti Diwali Offer: इन गाडियों पर बड़ी छूट, अब बस इतने रुपए की जरूरत !