मारुति सुजुकी सुजुकी इस नवरात्रि अपने ग्राहकों के लिए बेहतरीन छूट प्रदान कर रही है। 

मारुति के लाइनअप में एक से एक बेहतरीन गाड़ियां हैं लेकिन भारतीय बाजार की सबसे सस्ती चार पहियों वाली गाड़ी मारुति अल्टो ही बनी हुई है 

मारुति ऑल्टो k10 उन लोगों के लिए बेहतर विकल्प है, जिन्हें कम बजट में एक अच्छी चार पहिया वाहन की जरूरत है 

Altok10 को भारतीय बाजार में कुल चार वेरिएंट के अंदर पेश किया जाता है, जिसमें की STD, LXI,VXI और VXI+ शामिल हैं 

ऑटो k10 पर ₹ 30000 की नगद छूट,15000 का एक्सचेंज बोनस और 4000 का कॉर्पोरेट छूट इसके पेट्रोल वेरिएंट पर दिया जा रहा है 

अगर आप इसके सीएनजी संस्करण की तरफ जाते हैं तो उसमें केवल 20,000 का नगद छूट और 15,000 रुपए का कॉरपोरेट डिस्काउंट मिलता है 

बोनट के नीचे इस एंट्री लेवल हैचबैक को पावर देने के लिए 1.0 लीटर ड्यूल जेट पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया जाता है, जोकि 67bhp और 89nm का टॉर्क जनरेट करती हैं 

यह इंजन विकल्प पांच स्पीड मैनुअल और पांच स्पीड एमटी गियर बॉक्स की सुविधा के साथ आती है 

इसके अलावा इस सीएनजी संस्करण में भी पेश किया जाता है जहां पर यही इंजन 57Bhp और 82Nm का टॉर्क जनरेट करती है