12GB रैम के साथ मार्केट में अपना दबदबा कायम करने आया Honor X9B 5G !
यह Android v13 पर आधारित रहने वाला एक बेहतरीन फ़ोन है.
इस फ़ोन में स्नैपड्रैगन 6 जनरेशन के चिपसेट के साथ Octa Core का प्रोसेसर दिया जायेगा.
Honor के इस तगड़े फ़ोन में 6.78 इंच का बड़ा AMOLED पैनल दिया जायेगा.
इसमें 5800 mAH का बड़ा लिथियम पोलिमर का बैटरी दिया जायेगा.
रियर में 108 MP + 5 MP + 2 MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा.
सूत्रों के अनुसार इसकी
कीमत ₹28,990 से शुरू हो जाएगी.
यह फ़ोन भारत में 9 अप्रैल 2024 को लांच हो सकता है.
हाज़िर है गेमर्स के लिए Realme का ये सॉलिड फ़ोन
Learn more