12GB रैम और 66W के फ़ास्ट चार्जर के साथ हो रहा लांच !

अब Honor X50 GT को भारत में लांच करने के तैयारी में है .

इस फ़ोन को भारत में मिडरेंज के बजट में रिलीज़ किया जायेगा.

इस फ़ोन के स्पेसिफिकेशन की तो इसमें स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन के चिपसेट के साथ Octa Core का प्रोसेसर दिया जायेगा.

यह फ़ोन 12GB रैम और 256GB के इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा.

यह फ़ोन 6.78 इंच के बड़े OLED स्क्रीन के साथ आएगा. 

हॉनर के इस दमदार फ़ोन में 5000 mAH का बड़ा लिथियम पोलिमर का बैटरी मिलेगा.

इसका प्राइमरी कैमरा 64MP का वाइड एंगल दूसरा 2MP का मैक्रो कैमरा मिल जायेगा.

50 MP कैमरे वाला फ़ोन इतने कम दाम में हो रहा लांच !