आ गया माइलेज का बाप, Honda की ये दमदार बाइक मात्र इतने कम दाम में.
होंडा शाइन में कई नए फ़ीचर्स को जोड़े गये है, ये काफी कमाल के फ़ीचर्स है.
इस बेहतरीन बाइक में हमे 98.98cc का फोर स्ट्रोक का SI इंजन दिया जाता है.
यह इंजन इसमें 8.05 N-m पर 5000 rpm की हाई मैक्स पावर निकाल कर देता है .
यह बाइक 9 लीटर की टंकी के साथ भारतीय बाजार में उपलब्ध है.
यह 65 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में पूर्ण रूप से सक्ष है.
हौंडा शाइन 100 की ऑन रोड कीमत 77,406 रुपया है.
यह बाइक इस 100 सीसी के सेगमेंट में आने वाली एक लाजवाब बाइक है
.
होंडा के इस बेहतरीन बाइक के फ़ीचर्स जान उड़ जाएंगे होश !
Learn more