जब भी कोई व्यक्ति स्कूटर खरीदने का सोचता है, तो सबसे पहले उन सब के मन में होंडा एक्टिवा खरीदने का ख्याल आता है.  

होंडा एक्टिवा स्कूटर की बात करें तो यह स्कूटर मार्केट इस समय बहुत सी जगह पर धूम मचा रही है इस स्कूटर की बिक्री बहुत ज्यादा मात्रा में हो रही है.  

यह स्कूटर एक शानदार लुक और फीचर के साथ देखने मिल जाता है. जैसे की ब्लूटूथ कनेक्टिविटी,  टेकोमीटर, स्पीडोमीटर.

होंडा एक्टिवा 6G स्कूटर की कीमत की बात करी जाए तो इस स्कूटर की कीमत भारतीय बाजार में Rs 76,234 – 82,734  तक एक्स शोरूम कीमत है.

इस स्कूटर को आप सबसे कम एमी प्लानऑप्शन के साथ भी अपने घर ला सकते हैं. जिसमें आप ₹9000 की डाउन पेमेंट करके 36 महीने की किस्त बनवा सकते हैं. 

इसमें हर महीने 2,619 रुपए आपको जमा करने पड़ेंगे, और इसमें बैंक का इंटरेस्ट रेट 9.7 का आएगा, और इसमें बैंक का टोटल लोन अमाउंट 81,533 रुपए का बनेगा.

होंडा कंपनी द्वारा बनाया गया स्कूटर को खरीदने का सपना आप बड़े काम में पूरा कर सकते हैं. OLX और QUIKR  जैसी कंपनी ऐसी धमाकेदार ऑफर को अपनी वेबसाइट पर डालती रहती है.  

होंडा एक्टिवा 3G, 2015 मॉडल को भी QUIKR वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है जहां पर इस स्कूटर की कीमत ₹22000 रखी गई है, और कोई भी ऑफरसेलर द्वारा नहीं दिया गया है.

अगर आप एक बेहतर स्कूटी कम बजट में लेना चाहते है तो आप इस लाभ का अवसर उठा सकते है.

New Kawasaki Eliminator 450 बेहतरीन फ़ीचर्स के साथ लांच !