प्रीमियम फ़ीचर्स के साथ मार्केट में कोहराम मचाने आया Hero का ये बाइक.
Hero Mavrick 440 को Harley X440 रोडस्टर के आधार पर डिजाइन किया गया है.
इस बाइक को बेस, मिड और साथ ही टॉप वेरिएंट में लॉन्च किया गया है.
इसमें हमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डुअल-चैनल ABS, टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क देखने को मिलता है
टॉप वेरिएंट मॉडल पर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी देखने को मिलता है.
इस बाइक पर 440CC का BS6 Compliant सिंगल सिलेंडर इंजन देखने को मिलता है.
इसका इंजन 5 स्पीड गियर गियरबॉक्स के साथ आता है.
यह इंजन 27 BHP की पावर और साथ ही 36 एनएम का Torque जेनरेट करता है.
TVS Jupiter के ये धाकड़ फ़ीचर्स आपका दिल जीत लेंगे !
Learn more