Hero कंपनी द्वारा करिज्मा बाइक को 2003 से 2004 के बीच में लॉन्च किया गया था, पर उसे समय और शानदार बाइक का इंडिया में दबदबा था.

अब 2023 में यह बाइक भारतीय बाजार में फिर से लांच  होने वाली है, और वह भी नए धमाकेदार फीचर और लुक के साथ और Hero karizma zmr के वीडियो के माध्यम से यह देखा गया है.

इस बार इस बाइक को बहुत पावरफुल इंजन और डिजाइन के साथ बनाया गया है और यह बाइक भारतीय बाजार में बहुत सी नई बाइको को टक्कर देने वाली है .

जानकारी के अनुसार यह बाइक 210cc के रेसिंग बाइक के रूप में भारतीय बाजारों में उतरी जायगी.  

Hero करिज्मा zmr की लॉन्च की बात करें तो कंपनी द्वारा इस बाइक को लॉन्च करने को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

इस बाइक की कीमत 1,79,900 एक्स शोरूम कीमत होगी और इस बाइक की ऑन रोड कीमत 2 लाख तक उम्मीद करी जा रही है.

हीरो करिज्मा zmr बाइक के डिजाइन के बारे में बात करें तो यह बाइक बहुत लाजवाब और सपोर्ट  लुक के साथ भारतीय बाज़ारो में देखने मिक सकती है.

Hero karizma zmr के फीचर में देखा जाए तो इसमें 3 inch का डिस्प्ले देखने मिलता है, और एलइडी प्रोजेक्टर हेडलैंप,टेल हेडलाइट देखने को मिल सकते हैं.  

इसके अलावा ब्रेक सिस्टम की बात करें तो इसमें आपको 300mm का ड्यूल एब्स डिस्क ब्रेक देखने मिल सकता है और पीछे की ओर  200mm का रेयर डिस्क ब्रेक देखने मिल सकता है |  

टॉप फ़ीचर्स से लैस मात्र 1.15 लाख की कीमत वाला स्कूटर