पैसे जोड़ कर ₹250 का लॉटरी टिकट खरीदने वाली
11 महिलाओं ने केरल में जीती ₹10 करोड़ की लॉटरी
केरल में घर-घर जाकर नॉन-बायोडिग्रेडेबल कचरा
उठाने वाली 11 महिला सफाईकर्मियों ने ₹10 करोड़ की लॉटरी जीती है।
इनमें से 9 महिलाओं ने ₹25 ₹25 जबकि बाकी ने
₹12.5-₹12.5 मिलाकर ₹250 का लॉटरी टिकट खरीदा था।
लॉटरी जीतने वाली एक महिला ने कहा,
"मैं अब भी शॉक में हूं। हमने कई लोगों से पूछा क्योंकि विश्वास ही नहीं हो रहा था।"
इन सभी महिलाओं की आर्थिक स्थिति इतनी खराब थी कि
लॉटरी का 250 रुपये का टिकट खरीदने के लिए भी उन्हें मिलकर पैसे जोड़ने पड़े।
राधा ने कहा,
"हमें तो यकीन नहीं हो रहा है. हम कई आर्थिक चुनौतियों का सामना कर रहे हैं. उम्मीद है इस रकम से हमारे कर्ज उतर जाएंगे."
महिलाएं केरल के मलप्पुरम जिले से आती हैं।
यहां की परापनंगडी नगरपालिका की हरित कर्म सेना में बतौर सफाईकर्मी काम करती हैं।
Daily News और उपडेटस के लिए आप हमारी वेबसाइट विजिट करे।
TaazaTime