मकर संक्रांति पर खस्ता तिलकुट कैसे बनाये जाने रेसिपी
तिलकुट रेसिपी सामग्री
आधा कप तिल के बीज 1 बड़ा चम्मच देसी घी कसा हुआ -1 ¼ कप गुड़ 1 चम्मच इलायची पाउडर
तिल को मध्यम आंच पर भून लें
भून जाने पर इसे ठंडा होने के लिए दूसरे कंटेनर में रखें
पैन गर्म करें और उसमें घी डालें. इसके बाद इसमें गुड़ डालें और धीमी आंच पर पिघलाना शुरू करें
गुड़ में झाग आने लगे तो करीब एक मिनट तक पकाएं
गुड़ को इस अवस्था में लाना है कि पानी में डालने पर वो एक बॉल की तरह जुड़ जाए
भुने हुए तिल को मिलाएं. आंच धीमी कर दें और तिल को जल्दी से गुड़ में मिला दें. अच्छी तरह मिक्स हो जाने पर इसमें इलायची पाउडर डालें
इसे लड्डू का शेप देना चाहते हैं, तो इसे ठंडा होने पर हथेलियों पर रख कर छोटे-छोटे लड्डू का शेप दें
फटाफट बनाएं च्यवनप्राश वाले लड्डू , जाने इसके गजब के फायदे
Learn more