बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 का ये आखरी हफ्ता है।
14 अगस्त, सोमवार को फिनाले है।
बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में उर्फी जावेद घर वालो से मिलने के लिए आयी थी।
वंही उर्फी पूजा भट्ट, एल्विश यादव और बेबीका की तारीफ करते नजर आय।
उर्फी जावेद एल्विश से यह पूछती नजर आय की वह मुझे किस तरह के कपडे सजेस्ट करेंगे?
एल्विश उर्फी को हरे कलर के शूट शलवार पहनने के लिए कहते है।
उर्फी जावेद कहती हैं की उन्हें एल्विश से डर लगता है, कंही वह उनपर रोस्ट वीडियो न बना दे।
उर्फी कहती हे की उन्हें रोस्टिंग वीडियो से फरक नहीं पड़ता अगर उसमे गाली गलोज न हो तो।
वह रोस्टिंग को हंसी मजाक में लेती है।
Uorfi Javed