बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में एल्विश यादव और मनीषा रानी के बीच कहा सुनी देखने को मिली।
दरअसल एल्विश यादव की गर्लफ्रेंड को मनीषा रानी ने मुर्ख कहा था।
एल्विश और जिया जब एकसाथ बैठे होते है, तभी वंहा मनीषा आ जाती है।
एल्विश मनीषा से कहते है की जब तुमने मेरी बंदी को मुर्ख कहा, तो में वंहा से हटकर चला गया, मुझे इस बात का बुरा लगा था।
अगर बहार कोई उसके बारे में ऐसा बोलता तो में उसे थप्पड़ बरसाने लगता।
हम बिग बॉस के घर में है इसलिए मैंने कुछ नहीं बोला।
मनीषा रानी के पास एलवीश की इन बातों का कोई जवाब नहीं था।
Abhishek and Jiya
मनीषा वंहा से उठकर चली जाती है और अंदर जाकर रोने लगती है।
अभिषेक, मनीषा को पूछते है की क्या तुझे सच में उससे प्यार हो गया है, क्योंकि बार बार तू उसके लिए रोती है।
मनीषा कहती है की अब से में एल्विश से कोई बात नहीं करुँगी।
थोड़ी देर बाद ही मनीषा एल्विश के पास खीर लेकर पंहुच जाती है।
Abhishek and Jiya