बारिश में फंगल इंफेक्शन से बचने इन चार बातो का जरूर ध्यान रखे। ।

बारिश के मौषम मैं पैरों मैं फंगल इंफेक्शन  होने की संभावना ज्यादा होती है।

फंगल इंफेक्शन से स्किन जल्दी ख़राब होती है। 

फंगल इंफेक्शन से खुजली और जलन की समस्या होती है।

सोने से पहले पैरो मैं लगाए हल्का गरम सरसो का तेल।

सरसों का तेल एंटीबैक्टीरियल होता है जो  पैरों को फंगल इंफेक्शन से बचाता है। 

नमक के गर्म पानी से रखे पैरो को साफ। 

गीले जुते और चप्पल पहने से बचे। 

अपने पैरों को सूखा रखे। 

तेजी से मोटापा कम कैसे करें | Weight Loss Tip