Jigarthanda DoubleX में आपको एक से बढ़कर एक दमदार एक्शन सींस मिल जाएंगे. ऐसी फिल्म आपने शायद कभी ना देखी हो.
इस फिल्म में आपको साउथ के दिग्गज कलाकार राघव लॉरेंस दिखेंगे.
नेटफ्लिक्स ने अपने इस श्रृंखला में दूसरे नंबर पर जवान फिल्म को रखा है.
जवान इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाले फिल्मों में से एक है, इसमें एक्शन सींस की भरमार है.
नेटफ्लिक्स में तीसरे पर जापान फिल्म को रखा है. इस फिल्म में आपको अच्छी खासी एक्शन सीक्वेंस देखने को मिल जाएगी.
इस फिल्म में हमें अच्छी कहानी के साथ अच्छी निर्देशन भी देखने को मिलती है.
Leo इस साल की सबसे ज्यादा चर्चित फिल्मों में से एक है. इसने बॉक्स ऑफिस पर भरपूर कमाई की थी.
इस फिल्म में हमें विजय के साथ ही संजय दत्त जैसे दिग्गज
कलाकार एक्शन करते हुए दिखते हैं.
पांचवे नंबर पर नेटफ्लिक्स ने धक-धक फिल्म को रखा है. इसमें महिलाएं मुख्य किरदार में हैं.
OTT पर जल्द ही दस्तक देने जा रही है सैम बहादुर !
Learn more