मेष विरोधी अपनी चाल में कामयाब नहीं हो पाएंगे, भाग्य पक्ष साथ है | पारिवारिक रिश्तों में अनबन रहेगी | मित्रों के साथ खरीदारी करने जा सकते हैं।

व्यावसायिक यात्रा लाभदायी रहेगी | परिवार में नए मेहमान के आने से खुशी होगी । विद्यार्थियों को मेहनत का अच्छा परिणाम मिलेगा | राजकीय मामले सुलझेंगे

वृषभ

मिथुन  रिश्तों में भावनात्मक नज़दीकियां बढ़ेगी | संपत्ति क्रय-विक्रय में सावधानी रखें | लंबे वक्त से चल रही स्वास्थ्य की समस्या का समाधान होगा |

कर्क परिवार में धार्मिक आयोजन होंगे। कोर्ट का फैसला थोड़ी राहत देगा | अध्ययन में एकाग्रता बढ़ेगी | रुके काम पूरा होने में सहायता मिलेगी। धैर्य रखें ।

सिंह अपनी योजना गुप्त रखें, शत्रु फायदा उठा सकते हैं। सेहत में सुधार होगा | कारोबार के विस्तार की संभावना है। सोच-समझकर पूंजी निवेश करें ।

कन्या रोजगार के लिए नए मौके की तलाश रहेगी । अनजान लोगों पर भरोसा न करें । विवादास्पद मामलों से रहें दूर | जरूरतमंदों की सहायता करेंगे |

तुला सांस्कृतिक गतिविधियों में सहभागिता बढ़ेगी | व्यापार में उतार-चढ़ाव से तनाव होगा | अचानक हुई मुलाकात रिश्ते में बदल सकती है। यात्रा सुखद रहेगी |

वृश्चिक सरकारी मामलों में राहत मिलेगी। वाहन खरीदी के योग हैं। परिवार से आर्थिक सहयोग मिलेगा | वित्तीय मामलों में वरिष्ठजनों की सलाह लेना उचित रहेगा |

धनु अस्वस्थता के कारण यात्रा स्थगित करनी पड़ेगी । मामूली बातों को तूल न दें | सफर में सावधानी बरतें | परिवार में मांगलिक कार्य संपन्न होंगे |

मकर संतान के भविष्य की चिंता रहेगी । विद्यार्थी एकाग्रता से पढ़ाई करें, सफल होंगे। घर की साज-सज्जा पर धन खर्च बढ़ेगा | मौज-मस्ती में समय व्यतीत होगा |

कुंभ विवाह में आ रही बाधा दूर होगी | सहकर्मियों का साथ मिलेगा | धार्मिक यात्रा के योग हैं । मेहमानों की आवाजाही बनी रहेगी | वैभव के सामान पर खर्च करेंगे |

मीन  व्यापार में धन का निवेश सोच-समझकर करें, समय ठीक नहीं है | स्वास्थ्य की अनदेखी परेशानी बढ़ा सकती है | धार्मिक कार्यों में सम्मिलित होंगे |