OTT पर इस दिन रिलीज़ होने जा रही है 12th Fail.
12th Fail ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के परचम लहराए है.
लोगो को यह फिल्म खूब पसन्द आई थी और लोगो ने भर भर के इस सिनेमा में देखा था.
’12th Fail’ फिल्म में अभिनेता विक्रांत मेस्सी ने IPS अधिकारी मनोज कुमार शर्मा की भूमिका निभाई है.
अब इस फिल्म की OTT रिलीज़ की खबरे भी लोगो के सामने आ रही है.
एक रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म को OTT पर अगले साल के पहले महीने में किया जा सकता है.
इस फिल्म ने महज पांच दिनों में कुल 10 करोड़ के ऊपर की कमाई कर ली थी, जो कि अपने आप में अच्छी कमाई मानी जाती है.
12th fail
इस फिल्म का सीधा कम्पटीशन कंगना रानौत की फिल्म से था.
“12th Fail” का बजट महज 30 करोड़ रुपये था, जबकि “तेजस” पर 45 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए गए था.
थलपति विजय की ये 5 दमदार मूवीज आपको उनका दीवाना बना देगी !
Learn more