विक्रांत की फिल्म 12th fail बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ने के बाद ऑस्कर के लिए चयनित हो चुकी है.

विक्रांत का जीवन काफी संघर्ष भरा रहा है. उन्होंने अपने जीवन में काफी उतार चढाव देखा है, एक समय में वह काफी बुरे दौर से गुजर रहे थे.

आपको बता दे कि विक्रांत ने अपने अभिनय की सुरुवात छोटे पर्दे से की थी. उन्होंने चर्चित सीरियल बालिका वधु में भी हिस्सा लिया था.

विक्रांत की इस फिल्म ने बॉक्स पर खूब सफलता के स्वाद चखे, लोगो ने इस फिल्म को खूब पसंद की है. 

इस फिल्म ने महज पांच दिनों में कुल 10 करोड़ के ऊपर की कमाई कर ली थी। बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई करके यह फिल्म सुपरहिट बन गई।

इस फिल्म के समक्ष कंगना रानौत की बड़ी फिल्म मुकाबले के रूप में मौजूद थी लेकिन फिर भी विक्रांत की फिल्म ने बाजी मारी.

“12th Fail” का बजट महज 30 करोड़ रुपये है, जबकि “तेजस” पर 45 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए गए हैं। 

विक्रांत की यह फिल्म लोगो को कई मायने में प्रेरित भी करती है. UPSC  की तैयारी कर रहे लोगो ने भी इस फिल्म की काफी तरीफ की है.

विक्रांत ने अपनी सफलता से यह सिद्ध किया है की अगर आपकी मेहनत में दम है तो आप भी बड़े से बड़ा मुकाम हासिल कर सकते है.

थलपति विजय की ये 5 दमदार मूवीज आपको उनका दीवाना बना देगी !