सामंथा 28 अप्रैल 1987 को पैदा हुई समांथा साउथ इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा पेमेंट पानी वाली एक्ट्रेसेस में से एक हैं।

सामंथा रुथ प्रभु ने 13 जुलाई को इंस्टाग्राम पे  शेयर किया की उन्होंने  अपनी आगामी वेब सीरीज 'सिटाडेल' की शूटिंग पूरी कर ली है। 

सामंथा ने  अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी। 

सामंथा को बेस्ट एक्ट्रेस फिल्मफेयर साउथ-तमिल और फिल्मफेयर- तेलुगु मिला है। 

सामंथा ने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत तेलुगु फिल्म 'ये माया चेसावे' से ही की थी। 

इस फिल्म में सामंथा के साथ नागा चैतन्य भी थे जो बाद में उनके पति बने। 

2 अक्टूबर 2021 को समांथा और नागा ने अपने तलाक की घोषणा कर दी थी। 

पुष्पा के आइटम सॉन्ग  ओअंटावा (O Antava) के लिए उन्होंने 5 करोड़ फीस ली थी।