SSLC Exam Time Table 2024 Karnataka, PDF को यहाँ से तुरंत! डाउनलोड करें

shivangi verma
5 Min Read
SSLC Exam Time Table

SSLC Exam Time Table: Karnataka School Examination And Assessment Board (KSEAB) के द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर SSLC Exam Time Table 2024 को परीक्षा से पहले ही जारी कर दिया गया था, जो विद्यार्थी इस परीक्षा को दिये हैं, वे KSEAB की आधिकारिक वेबसाइट से टाइम टेबल को परीक्षा से पहले डाउनलोड कर सकते थे, यह परीक्षा KSEAB द्वारा 25 मार्च 2024-6 अप्रैल 2024 तक ली गई थी, जिसकी सूचना आधिकारिक वेबसाइट पर पहले से ही दे दी गई थी।

Secondary School Leaving Certificate (SSLC) सभी छात्रों को माध्यमिक विद्यालय स्तर की पढ़ाई पूरी करने के बाद दी जाती है, यह परीक्षा एक योग्यता वाली परीक्षा होती है, जो भारत में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में नामांकन (Admission) के लिए होती है, कर्नाटक बोर्ड के द्वारा ली जाने वाली इस परीक्षा को पास करने के लिए Written Exam में 150 अंक मे से कम से कम 40 अंक और Practical Exam में 50 में से 30 अंक प्राप्त करना ज़रूरी होता है, तब ही उस बच्चे को कर्नाटक बोर्ड के द्वारा यह सर्टिफ़िकेट दिया जाएगा।

Students

SSLC Exam, देने के बाद जो सर्टिफ़िकेट कर्नाटक बोर्ड के द्वारा जारी किए जाते हैं, उसका उपयोग विद्यार्थी कक्षा 11 और कक्षा 12 में एडमिशन के लिए कर सकते हैं, इस सर्टिफ़िकेट का प्रयोग कॉलेजों में भी प्रवेश करने के लिए भी किया जा सकते हैं और नौकरी के समय भी इस सर्टिफ़िकेट को दिखाकर, इसका लाभ विद्यार्थी को मिल सकता है इसलिए यह परीक्षा को देने से पहले इसकी तैयारी अच्छे से कर लेनी चाहिए, जिसका लाभ भविष्य में भी मिल सकता है।

SSLC Exam Important Dates 2024

Karnataka SSLC Exam 2024 से सम्बन्धित महत्वपूर्ण तिथियाँ निम्नलिखित है:-

Operating Body Karnataka School Examination And Assessment Board (KSEAB)
Exam NameKarnataka SSLC Exam
Karnataka SSLC Exam Date25 March 2024-6 April 2024
Karnataka SSLC Practical Exam Date8 April 2024
Exam ModePen and Paper Based
Official Websitekseab.karnataka.gov.in

How to Check Karnataka SSLC Exam Time Table 2024

Karnataka SSLC Exam Time Table को देखने की प्रक्रिया निम्नलिखित हैः-

Step1:- सबसे पहले कर्नाटक बोर्ड KSEAB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

SSLC Exam Time Table

Step2:- यहाँ पर आपको होम पेज पर SSLC Exam Time Table 2024 के लिंक पर क्लिक करें।

SSLC Exam Time Table 2024

Step3:- इसके बाद स्क्रीन पर SSLC Exam Time Table 2024 का PDF खुलकर आ जाएगा।

Step4:- इस PDF को डाउनलोड कर लें या प्रिंटआउट निकालकर रख लें।

OR

Direct PDF Download Link:- Karnataka SSLC Exam Time Table March/April 2024

Karnataka SSLC Exam Time Table

ऊपर बताए गए तरीक़े से अपने टाइम टेबल डाउनलोड कर सकते हैं या फिर दिए गए लिंक पर क्लिक कर के टाइम टेबल डाउनलोड करें।

How to Check Karnataka SSLC Exam Results 2024

Karnataka SSLC Exam Results 2024 KSEAB के द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नहीं किया गया है, हालाँकि ऐसा बताया जा रहा है कि SSLC Exam Results को May 2024 तक जारी कर दिया जाएगा, जो भी विद्यार्थी इस परीक्षा को दिए हैं, वे अपना रिज़ल्ट की KSEAB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं, Karnataka SSLC Exam Results 2024 को देखने की निम्नलिखित तरीक़े से देख सकते हैं:-

Step1:- सबसे पहले KSEAB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

Step2:- इसके बाद जब KSEAB के द्वारा रिज़ल्ट जारी कर दिए जाने के बाद SSLC Exam Results 2024 के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

Step3:- इसके बाद अपना रोल नंबर और जन्मतिथि डालकर लॉगिन कर लें।

Step4:- अब आपको रिज़ल्ट स्क्रीन पर दिखेगा, इसे डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकाल लें।

इस तरह से अपना रिज़ल्ट डाउनलोड करें और इस रिज़ल्ट में आपका नाम, पता, परीक्षा पास करने का वर्ष, रोल नंबर, माता पिता का नाम, जन्मतिथि, सभी विषयों के अंक आदि से संबंधित पूरी जानकारी दी जाएगी, जो भविष्य के लिए बहुत उपयोगी होगा। अन्य जानकारी के लिए KSEAB की आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करें।

इसे भी देखें:-

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
Leave a comment