Diwali Offer Maruti Jimny पर ग्राहकों को बड़ी राहत 1.32 लाख रुपए की छूट, खरीदना हुआ आसान 

Govind
6 Min Read
Maruti Jimny

Diwali Offer Maruti Jimny: मारुति सुजुकी भारतीय बाजार में अपनी पहले ऑफ रोडर एसयूवी jimny पर 1.32 लाख की छूट दे रही है। इसके अलावा भी मारुति सुजुकी अपनी एरिना डीलरशिप के तहत सभी गाड़ियों पर काफी बेहतरीन डिस्काउंट दे रही है। मारुति जिम्नी को पहली बार भारतीय बाजार में ऑटो एक्सपो 2023 में अनावरण किया गया था, इसके बाद इसे जून में लॉन्च किया गया। इसी के साथ कंपनी ने Marutu Fronx को भी अनावरण किया था, जो किया भारतीय बाजार में काफी अच्छा परफॉर्म कर रही है।  

Diwali Offer Maruti Jimny

कुल छूट 1 लाख रुपए  

Maruti Jimny
side

मारुति सुजुकी जिम्नी पर कंपनी की तरफ से 1 लाख रुपए की छूट दी जा रही है, नीचे छूट के बारे में निम्नलिखित तौर पर जानकारी दी गई है।  

VariantCash Discount (Rs.)Exchange Bonus (Rs.)
Zeta50,00050,000
Alpha020,000
Diwali Offer Maruti Jimny

हालांकि कुछ डीलरशिप मारुति सुजुकी जिम्नी पर 1.32 लाख रुपए की छूट दे रही थी, और इसके अलावा भी डीलरशिप के आधार पर स्पेशल बोनस भी दिया जा रहा था।  

Note: यह ऑफर नवंबर लास्ट तक वैध रहने वाला है।  यह सभी छूट की जानकारी आपके शहर और डीलरशिप के आधार पर कुछ हद तक अलग हो सकता है, हमारा अनुरोध है कि अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी शोरूम से संपर्क करें।  

Maruti Jimny price in India  

मारुति सुजुकी जिम्नी की कीमत भारतीय बाजार में 12.74 लाख रुपए से 15.05 लाख रुपए एक्स शोरूम रखा गया है। आप इसकी बुकिंग ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से और अपने डीलरशिप के आधार पर कर सकते हैं।  

Maruti Jimny variant and colours  

जिम्नी को केवल भारतीय बाजार में दो ही वेरिएंट के अंदर पेश किया गया है, Zeta और Alpha वेरिएंट। 

Maruti jimny Navaratri Discount
Maruti jimny Navaratri Discount

इसके कुल 7 रंग विकल्पों के साथ संचालित किया जाता है जिसमें की दो ड्यूल टोन रंग विकल्प है और पांच मोनोटोन रंग विकल्प शामिल है। डुएल टोन रंग विकल्प में Kinetic Yellow के साथ Bluish Black Roof और Sizzling Red के साथ Bluish Black Roof हैं। मोनोटोन में Sizzling Red, Granite Grey, Nexa Blue, Bluish Black और Pearl Arctic White शामिल हैं।  

Maruti Jimny Features list 

सुविधाओं में इसे 9 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है। अन्य हाईलाइट में इसे हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑटोमेटिक एसी कंट्रोल, क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, यूएसबी टाइप के चार्जिंग पोर्ट, स्टेरिंग व्हील पर कंट्रोल्स, बेहतरीन म्यूजिक सिस्टम और प्रीमियम लेदर सीट मिलता है।  

Maruti Suzuki Jimny
interior
Feature/SpecificationMaruti Jimny
Engine1.5-liter 4-cylinder
Power OutputApproximately 105 horsepower
Transmission5-speed manual or 4-speed automatic
Seating Capacity4-5 people (depending on variant)
Four-Wheel DriveYes
Ground ClearanceAround 210 mm
Infotainment SystemTouchscreen with Apple CarPlay and Android Auto compatibility
Safety FeaturesDual airbags, ABS, EBD, ESP, Hill Hold Control, ISOFIX child seat anchors, etc.
Dimensions (L x W x H)Approximately 3,625 mm x 1,645 mm x 1,730 mm
WheelbaseAround 2,250 mm
Price Range (Approx.)starting from Rs. 12.74 lakh
Highlight

इस ऑफरोडिंग एसयूवी में 210mm का ग्राउंड क्लीयरेंस ओर 208 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। जबकि आप इसके दुसरे पंक्ति को मोड़ कर के 332 लीटर का बूट स्पेस प्राप्त कर सकते हैं।  

Maruti Jimny Safety features  

Maruti Jimny
Jimny

सुरक्षा फीचर्स में से सिक्स एयर बैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल हॉल एसिस्ट, हिल डीसेंट कंट्रोल, ट्रेक्शन कंट्रोल, और पार्किंग सेंसर के साथ कैमरा मिलता है।  

Maruti Jimny Engine  

बोनट के नीचे इसे संचालित करने के लिए 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया जाता है। यह इंजन 105 बीएचपी और 134 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल और चार स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश की जाती है, और बेहतरीन ऑफ रोडिंग के लिए इस पर 4WD हाई और 4wd लो स्टैंडर्ड तौर पर मिलता है।  

Maruti Jimny
off-roading

कंपनी दावा करती है कि यह मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 16.94 kmpl का माइलेज देती है, वहीं पर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 16.39 kmpl का माइलेज देती है।  

Maruti Jimny Rivals  

YouTube video

मारुति सुजुकी jimny का मुकाबला भारतीय बाजार में महिंद्रा थार और Force Gurkha का जैसे गाड़ियों के साथ होती है। लेकिन यह दोनों गाड़ियां तीन दरवाजा संस्करण के साथ आती है। बहुत जल्द भारतीय बाजार में महिंद्रा थार 5 डोर और फोर्स और का फाइव डोर की पेशकश होने वाली है।  

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
By Govind
Follow:
नमस्ते, मेरा नाम गोविंद है और मे झारखंड (देवघर) से हूँ। मैंने 2021 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी। मेरी पहली वेबसाइट क्रिप्टो करेंसी से संबंधित था| बचपन से ही मुझे गाड़ियों के प्रति बहुत शौक है| मुझे गाड़ियों के बारे में लिखना काफी पसंद है। मैं इस क्षेत्र में 3 साल से काम कर रहा हूँ। अब, Taazatime की सहायता से, मैं आप तक कार जगत से संबंधित हर ख़बर को सरल तरीके से पहुंचाने के लिए तैयार हूँ। धन्यवाद
Leave a comment