CLOSE AD
Ekchokho.com 🇮🇳

Sophia Qureshi Biography: यहाँ से देखिए ऑपरेशन सिंदूर का चेहरा बनने वाली लेफ़्टिनेंट सोफ़िया क़ुरैशी से सम्बंधित पूरी जानकारी

Updated on:

Sophia Qureshi Biography

Sophia Qureshi Biography: गुजरात में पली बड़ी सोफिया क़ुरैशी के पिता का नाम ताजुद्दीन कुरैशी और माँ हनिमा क़ुरैशी है, ये वडोदरा यूनिवर्सिटी से बीएससी और एमएससी (बायोकैमिस्ट्री) की पढ़ाई पूरी की है इन्हें शुरू में प्रोफ़ेसर बनने की चाह थी और ये विश्वविद्यालय में असिस्टेंट लेक्चरर के रूप में पढ़ाना शुरू किया और साथ ही में PHD भी कर रही थी लेकिन सोफिया को भारतीय सेना में शॉर्ट सर्विस कमिशन (SSC) के माध्यम से चयनित होने का मौक़ा मिला तो उन्होंने अपनी PHD और अध्यापन करियर छोड़ दिया इसके बाद इन्होंने वर्ष 1999 में सेना के सिग्नल कोर में कमीशंड हुई जिसकी वजह से आज ये सभी के लिए प्रेरणा बनी हुई हैं।

Sophia Qureshi Biography
Sophia Qureshi Biography

Sophia Qureshi Biography

सोफिया क़ुरैशी गुजरात की रहने वाली जिन्होंने बायोकैमिस्ट्री से पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की है जिससे इनकी पढ़ाई और सेना प्रशिक्षण का बेहतर तालमेल दिखता हैं, ये सिग्नल कोर से है जो सेना की कम्युनिकेशन और सूचना प्रणाली की ज़िम्मेदारी संभालती हैं। वर्ष 2006 में सोफिया UN पीस कीपिंग मिशन के तहत कांगो में तैनात रही और 6 वर्षों से ज़्यादा समय से शांति मिशन में अहम भूमिका निभा रही हैं, इन्ही पीस कीपिंग ट्रेनिंग ग्रुप से चुना गया था जो अंतरराष्ट्रीय मिशनों के लिए सबसे बेहतर ट्रेनिंग देते है बताया जाता है कि इनका रिश्ता सेना से बहुत पुराना है उनके दादा सेना में थे और उनके पति मैकेनाइज्ड इन्फेंट्री में अधिकारी है।

Sophia Qureshi In Operation Sindoor

हाल ही में भारतीय सेना के द्वारा चलाएँ गए मिशन ऑपरेशन सिंदूर के ज़रिए सशस्त्र बलों ने नौ आतंकी ठिकाने को ध्वस्त कर दिया है सेना की इस कार्रवाई की जानकारी देने के लिए विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री, शीर्ष सैन्य अधिकारी कर्नल सोफिया क़ुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने मीडिया से बात की इस दौरान कर्नल सोफिया कुरेशी ने ऑपरेशन सिंदूर को पहलगाम हमले के पीड़ितों के लिए न्याय बनाया, लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया क़ुरैशी भारतीय सेना के सिग्नल कोर की अधिकारी हैं, जिन्होंने साल 2006 में कांगो में संयुक्त राष्ट्र शांति अभियान में भी काम किया हैं।

Sophia Qureshi In Operation Sindoor
Sophia Qureshi In Operation Sindoor

Also Read:-