Ekchokho.com 🇮🇳

SJVN Share price: पीएम मोदी जी ने एसजेवीएन प्रोजेक्ट की रखी नींव, शेयरों में देखने को मिल सकती है तेजी

Updated on:

SJVN Share Price

SJVN Share Price: पिछले 1 महीने में SJVN के शेयरों में 17% की गिरावट आई है। हालांकि, पिछले 6 महीनों में SJVN ने 90% का रिटर्न दिया है।

SJVN Share Price

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने सरकारी बिजली उत्पादक कंपनी SJVN की कुल 5,515 करोड़ रुपए लागत की चार परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित कर दी है। वहीं पीएम मोदी जी ने तीन प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी है। यह सोलर एनर्जी परियोजनाएं उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, असम में स्थित है। एक बयान के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी जी ने तेलंगाना के आदिलाबाद से ऑनलाइन माध्यम से चार बिजली स्टेशन को राष्ट्र को समर्पित किया।

https://twitter.com/SjvnLimited/status/1764630943963210011?s=20

इनमें उत्तराखंड में 60 मेगावाट क्षमता का नेटवर्क मोरी हाइड्रो पावर स्टेशन और उत्तर प्रदेश में 75 मेगावाट क्षमता का प्रसारण और सोर ऊर्जा स्टेशन 75 मेगावाट क्षमता का गुरहा सोर ऊर्जा स्टेशन और 50 मेंगावाट क्षमता का गुजराई और सोर ऊर्जा स्टेशन शामिल हैं।

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने तीन परियोजनाओं 382 मेगावाट के सुन्नी बांध पनबिजली परियोजना हिमाचल प्रदेश में 15 मेगावाट ‘नांगल फ्लोटिंग’ सौर ऊर्जा परियोजना और असम में 70 मेगावाट सौर ऊर्जा परियोजना की आधारशिला भी रखी है।

https://twitter.com/SjvnLimited/status/1764630952733536417?s=20

पब्लिक सेक्टर की पावर कंपनी एसजेवीएन ने कहा है कि यह प्रोजेक्ट वर्ष 2017 तक शुद्ध रूप से शून्य कार्बन उत्सर्जन वाली अर्थव्यवस्था हासिल करने के देश के लक्ष्य में योगदान देगी।

SJVN Share Price: क्या है शेयर का हाल

SJVN Share फिलहाल 121.15 रुपए पर कारोबार कर रहा है। पिछले 1 महीने में एसजेवीएन के शेयर में 17% के गिरावट देखने को मिली। हालांकि, पिछले 6 महीने में एसजेवीएन ने 90% का रिटर्न दिया। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 30% की रैली देखने को मिली। वहीं एकसाल में इसने 270% का बंपर मुनाफा कराया है। एसजेवीएन के शेयर का 52 वीक हाई 170.50 रुपए है, जबकि 52 वीक लो 30.40 रुपए है।

read more

Ullu Digital IPO: कंटेंट को लेकर की गई शिकायत, Apple और Google पर भी कार्यवाही की मांग

Gopal Snacks IPO: नमकीन बनाने वाली कंपनी का आ गया है आईपीओ, जानें GMP, price सहित पूरी डिटेल्स

Sanofi India Dividend 2024: डिविडेंड से करें एक्स्ट्रा कमाई, मिल रहा है एक शेयर पर ₹50 का डिविडेंड

Sona Machinery IPO: 5 तारीख से खुलेगा 51 करोड़ रुपए का आईपीओ, जानिए पूरी डिटेल्स