Ekchokho.com 🇮🇳

Shivam Dube Net Worth, लगभग ₹25 करोड़ की सम्पत्ति के मालिक हैं! शिवम दुबे

Published on:

Shivam Dube Net Worth

Shivam Dube Net Worth: भारतीय क्रिकेट टीम के क्रिकेटर शिवम दुबे की नेटवर्थ के बारे में मीडिया पर प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुमान लगाया जाता है कि इनके पास कुल लगभग 25 करोड़ रुपये की संपत्ति है जो कि इन्हें अपने क्रिकेट करियर के द्वारा से प्राप्त हुआ है इसके अलावा इनकी आय का मुख्य स्रोत विज्ञापन, BCCI के अनुबंध, रियल एस्टेट में निवेश आदि के द्वारा होता है और आज ही है करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं।

हाल ही में चल रही है IPL 2025 की मेगा नीलामी के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स ने शिवम दुबे को 18 लाख रुपया में ख़रीदा और अब ये चेन्नई सुपर किंग्स की टीम की तरफ़ से खेलेंगे, इसी के दौरान लोग इनसे संबंधित अन्य जानकारी भी प्राप्त करना चाहते हैं, जिसके बारे में पूरी जानकारी यहाँ पर दी गई है।

Shivam Dube
Shivam Dube

Shivam Dube कौन हैं?

शिवम दूबे का जन्म 26 जून 1993 को हुआ था ये एक भारतीय क्रिकेटर हैं जो घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए खेलते हैं, यह एक ऑल राउंडर क्रिकेटर है और बाएँ हाथ से बल्लेबाज़ी करते हैं और मध्यम गति से दाएँ हाथ से गेंदबाज़ी करते हैं, इन्होंने 2019 में भारत क्रिकेट टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया। इनसे सम्बंधित अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिस्ट को देखें।

  • Name:- Shivam Dube
  • Date of Birth:- 26 June 1993
  • Place of Birth:- Mumbai, India
  • Teams:- Chennai Super Kings, Mumbai Cricket Team, India A Cricket Team
  • Batting:- Left Handed
  • Bowling:- Right Arm Medium
  • Role:- Batting All Rounder
  • Domestic Career:- 2015-16
  • International Career:- 2019

Shivam Dube Net Worth

Shivam Dube Net Worth के बारे में मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि इनके पास कुल लगभग 25 करोड़ रुपया से अधिक की संपत्ति है, जो कि इन्हें IPL मैच के द्वारा, BCCI अनुबंध के द्वारा और कई सारे ब्रांडों के विज्ञापन के द्वारा प्राप्त हुआ है। इस वर्ष 2025 में हो रहे IPL मैच की मेगा नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स के द्वारा इन्हें 12 करोड़ रुपये में ख़रीदा गया हैं जिसके कारण इन्हें काफ़ी आय प्राप्त हुआ हैं।

Shivam Dube Net Worth
Shivam Dube Net Worth

यह भी देखें:-