Ekchokho.com 🇮🇳

Shilpa Shirodkar Net Worth: देखिए! कैसे बनायी शिल्पा ने लगभग ₹237 करोड़ की सम्पत्ति

Published on:

Shilpa Shirodkar Net Worth 

Shilpa Shirodkar Net Worth: रिएलिटी शो बिग बॉस 18 की सबसे अमीर कंटेस्टेंट शिल्पा शिरोडकर के नेटवर्थ की बात की जाएँ तो इनके पास कुल लगभग 237 करोड़ रुपये की संपत्ति होने का अनुमान लगाया गया है। मीडिया पर प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि ये 90 के दशक की सबसे प्रमुख अभिनेत्रियों में से एक हैं जिनकी कई सारे हिट फ़िल्मों के कारण आज ये करोड़ों के संपत्ति के मालिक हैं।

Shilpa Shirodkar Net Worth 
Shilpa Shirodkar Net Worth

शिल्पा शिरोडकर की सोशल मीडिया एकाउंट पर वीडियो और फ़ोटो पोस्ट के ज़रिए पता चलता है कि इनके पास कई सारी महँगी कारों का कलेक्शन है वही इनके पास देश और विदेशों में करोड़ों के आलीशान घर हैं जिसमें सारी आधुनिक सुविधाएँ उपलब्ध हैं, वहीं इनके पास महँगी ज्वेलरी और डिज़ाइनर हैंडबैग के भी कलेक्शन देखने को मिलते हैं जो इनकी लग्ज़री लाइफ़स्टाइल को दर्शाते हैं।

Shilpa Shirodkar कौन हैं?

शिल्पा शिरोडकर का जन्म 20 नवंबर 1973 को हुआ था यह एक भारतीय अभिनेत्री हैं जो 90 के दशक में काफ़ी मशहूर थी हालाँकि ये आज भी चर्चा में बनी रहती हैं, शिल्पा की बहन नम्रता शिरोडकर मिस इंडिया का ख़िताब भी जीत चुकी है और ये दोनों बहनें फ़िल्मों के दुनिया में साथ ही में कदम रखीं थीं।

शिल्पा शिरोडकर के पहली फ़िल्म भ्रष्टाचार थी जिसमें इन्होंने एक अंधी लड़की का रोल अदा किया था इसके बाद इन्होंने 1990 में अनिल कपूर के साथ सुपर हिट फ़िल्म किशन कन्हैया में काम की थीं, इसके बाद इन्होंने कई सारे हिट फ़िल्में जिसमें हिटलर, बदमाश, जय हिन्द, हम हैं प्रेमी, रंगबाज, बेवफ़ा सनम, आँखें, पहचान, तिलक, अपराधी, स्वर्ग यहाँ नर्क यहाँ आदि फ़िल्मों में काम कर चुकी है।

Shilpa Shirodkar Net Worth

Shilpa Shirodkar Net Worth की बात करी जाएँ तो इनके पास कुल लगभग 237 करोड़ रुपये की संपत्ति है जो कि इन्होंने अपने फ़िल्मी करियर, रियल इस्टेट में निवेश, विज्ञापन, बिज़नेस आदि के ज़रिए प्राप्त की है और ये 90 के दशक की सबसे प्रमुख अभिनेत्रियों में से एक हैं। ये कई सारे हिट फ़िल्मों में काम की है, टेलीविज़न पर एक मुट्ठी आसमान जैसे धारावाहिक में काम की है और ये बिग बॉस 18 की सबसे अमीर कंटेस्टेंट भी रही हैं, जिसके कारण आज इनके पास करोड़ों की संपत्ति हैं।

Shilpa Shirodkar Net Worth 
Shilpa Shirodkar Net Worth

Shilpa Shirodkar Big Boss 18

रियलिटी शो बिग बॉस 18 की सबसे अमीर सदस्य शिल्पा शिरोडकर के लाइफ़स्टाइल की बात की जाए तो ये काफ़ी लग्ज़री लाइफ़ जीती है और बताया जाता है कि इनके पास कुल लगभग ₹237 करोड़ की संपत्ति है। बिग बॉस में ये काफ़ी अच्छा खेली हालाँकि टॉप 6 फाइनलिस्ट के लिस्ट में तो नहीं जगह बना पायीं लेकिन फिर भी कुछ कंटेस्टेंट के लिए अहम बनी रही। अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर उन्होंने अपने लंदन के घर की झलक भी शेयर की हैं जिसमें सभी आधुनिक सुविधाएँ उपलब्ध है।

यह भी देखें:-