Sheetal Universal IPO Details: ये IPO करेगा आपको मालामाल, जाने पूरी डिटेल्स!

Gagan Shrivastav
5 Min Read

Sheetal Universal IPO: शेयर बाजार के निवेशक अक्सर नई कंपनियों के IPO के बारे में रिसर्च करते रहते हैं ताकि वह IPOs में अपना पैसा निवेश कर सके। अगर आप भी शेयर बाजार निवेशक हैं और आने वाले IPOs के बारे में ढूंढते रहते हैं तो आज यहां आप एक नई कंपनी के IPO के बारे में पढ़ने वाले हैं।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको Sheetal Universal IPO के बार में जानकारी देने वाले हैं कि ये IPO शेयर बाजार में कब आएगा और इसके बारे में सभी तरह की जानकारी आज आप यहां पढ़ने वाले हैं।

Sheetal Universal कंपनी साल 2015 में शुरू हुई थी, इस कंपनी का मुख्य काम एग्रीकल्चर चीजे जैसे पीनट्स, दाने, मसाले आदि द्वारा खाने वाली चीजे बनाना हैं। ये कंपनी पीनट बटर, बिस्किट्स, केक्स, चॉकलेट और खाने की आदि चीजे बनाती हैं। तो चलिए अब Sheetal Universal IPO के बारे में जानते हैं।

Sheetal Universal IPO Details: ये IPO करेगा आपको मालामाल, जाने पूरी डिटेल्स!

Sheetal Universal IPO Details

अब अगर Sheetal Universal IPO Details के बारे में बात करे तो इस IPO में आप 4 दिसंबर 2023 से निवेश कर सकते हैं और 6 दिसंबर 2023 को इसकी IPO निवेश विंडो बंद कर दी जाएगी।

रिपोर्ट्स के अनुसार इस IPO में इसका शेयर प्राइस लगभग 70 रुपए पर शेयर का हो सकता हैं, और इस IPO में निवेश करने के लिए आपको मिनिमम 2000 शेयरों का लॉट खरीदना होगा। जिसके लिए आपको लगभग 1,40,000 रुपए तक निवेश करना होगा।

IPO के बाद इस कंपनी के शेयर NSE और BSE मार्केट में 11 दिसंबर 2023 को लिस्ट हो जाएंगे, जिसके बाद इनके शेयर वहां से भी खरीद सकते हैं।

ParameterDetails
Issue TypeFixed Price Issue
Issue SizeRs 23.80 crores
Fresh Issue34 lakh shares
IPO Opening DateDecember 4, 2023
IPO Closing DateDecember 6, 2023
Allotment DateExpected on December 7, 2023
Listing DateTentatively scheduled for December 11, 2023
Listing ExchangeNSE SME
IPO Price₹70 per share
Minimum Lot Size2000 shares
Minimum Investment (Retail)₹140,000
Minimum Investment (HNI)2 lots (4,000 shares) amounting to ₹280,000
Sheetal Universal IPO Details

Sheetal Universal IPO फाइनेंशियल रिपोर्ट

अब अगर Sheetal Universal फाइनेंशियल रिपोर्ट के बात करे तो वो कुछ इस प्रकार हैं। नीचे हमने इस कंपनी की पूरी फाइनेंसियल रिपोर्ट के बारे में लिखा हुआ हैं।

YearRevenue (₹ in Crores)Expense (₹ in Crores)Profit After Tax (PAT) (₹ in Crores)
2021₹38.84₹38.52₹0.25
2022₹39.84₹39.42₹0.28
2023₹131.66₹128.88₹1.99
Sheetal Universal Financial Report

IPO में निवेश कैसे करें?

अगर आपको IPO में निवेश करने की कोई जानकारी नहीं हैं तो हम आपको बता दें कि शेयर बाजार में आने के लिए सबसे पहले आपको डीमेट अकाउंट की जरूरत पड़ती हैं, आज के समय में आप आसानी से ऑनलाइन ही अपना डीमेट अकाउंट खुलवा सकते हैं। Zerodha, Upstox आदि कुछ ट्रस्टेड स्टॉक ब्रोकर हैं जिनके एप्लीकेशन पर आप आसानी से ऑनलाइन अपना डीमेट अकाउंट खुलवा सकते हैं।

YouTube video

अब डीमेट अकाउंट खुलवाना के बाद आपको अपने स्टॉक ब्रोकर एप्लीकेशन को खोलना हैं, उसमे आपको आईपीओ का ऑप्शन मिलेगा। वहाँ से आप आसानी से किसी भी खुले IPO में अपना पैसा निवेश कर सकते हैं।

अगर आपको इससे जुड़ा कोई भी प्रश्न पूछना हैं तो आप नीचे कमेंट बॉक्स के जरिये हमसे अपना प्रश्न पूछ सकते हैं।

हम आशा करते हैं कि इस आर्टिकल से आपको Sheetal Universal IPO की जानकारी मिल गई होगी, इसे अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करे ताकि उन्हें भी Sheetal Universal IPO की जानकारी हो सके। शेयर बाजार से जुड़े और आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारा फाइनेंस पेज जरूर विजिट करें।

नोट: शेयर बाजार में निवेश करना जोखिम भरा हो सकता हैं, इसमें निवेश करने से पहले किसी अपने से जरूर सलाह लें। इस आर्टिकल का लक्ष्य केवल आप तक जानकारी पहुंचाना हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
Follow:
राम-राम सभी को मेरा नाम गगन श्रीवास्तव हैं, मैं भारत का रहना वाला हूँ। मैं एक Digital Marketer, Content Writer, Creator और Teacher हूँ। यहाँ TaazaTime पर मेरी भूमिका आप सभी तक बिज़नेस और फाइनेंस के दुनिया से नयी खबरे पहुंचना हैं ताकि आपको इससे जुडी हर जानकारी मिलती रहे, धन्यवाद!
Leave a comment