Shaik Rasheed Net Worth: भारतीय टीम के क्रिकेटर शेख़ रशीद की नेटवर्थ के बारे में मीडिया पर प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुमान लगाया जाता है कि इनके पास कुल लगभग 50 लाख रुपये की संपत्ति है, वहीं इनकी सालाना आय के बारे में बात की जाएँ तो प्रत्येक वर्ष इन्हें 10 लाख रुपये तक आय प्राप्त होता हैं, इनकी आय के प्रमुख स्रोत IPL बताया जाता है जिसके लिए इन्होंने के लाखों रुपये चार्ज किये हैं।
शेख़ रशीद को क्रिकेट करियर के द्वारा तो आय होता ही है साथ ही में विज्ञापन करने के लिए भी ये अच्छी ख़ासी रक़म लेते हैं वहीं इन्हें अपने पारिवारिक संपत्ति के द्वारा भी कॉफी लाभ होता हैं। शेख़ रशीद के सोशल मीडिया एकाउंट इंस्टाग्राम पर देखें तो इन्हें 93 हज़ार से भी ज़्यादा लोगों ने फ़ॉलो किया है जो की इनके द्वारा डाले गए पोस्ट को पसंद करते हैं और लाइन भी करते हैं।

Shaik Rasheed कौन हैं?
शेख़ रशीद का जन्म 24 सितम्बर 2004 को हुआ था, ये भारत के आँध्र प्रदेश से हैं और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं 2023 में इन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने 20000 अमेरिकी डॉलर में ख़रीदा था, 2025 में CSK ने इन्हें 30 लाख रुपये में ख़रीदा था। शेख़ रशीद को MS धोनी जैसे दिग्गजों के मार्गदर्शन में अपने कौशल को निखारने का अवसर प्राप्त होगा और ये बेहतरीन खिलाड़ी जने जाएंगे, इनसे संबंधित अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिस्ट को देखें।
- Name:- Shaik Rasheed
- Date of Birth:- 24 September 2004
- Place of Birth:- Guntur, Andhra Pradesh
- Nationality:- Indian
- Occupation:- Cricketer
- Batting:- Right Handed
- Bowling:- Right Arm Leg Break
- Current Team:- Chennai Super Kings
- Net Worth:- Approx ₹50 Lakh
Shaik Rasheed’s Net Worth
Shaik Rasheed Net Worth के बारे में मीडिया पर पर्याप्त जानकारी साझा नहीं की गई है लेकिन फिर भी इनके द्वारा शेयर किए गए जानकारी के अनुसार और अन्य ज़रिए से अनुमान लगाया जाता है कि इनके पास कुल लगभग 50 लाख रुपये की संपत्ति है जो कि इन्हें अपने क्रिकेट करियर, विज्ञापन, ब्रांड इंडोर्समेंट, पारिवारिक संपत्ति आदि के द्वारा प्राप्त हुई है और ये सिर्फ़ 20 साल की उम्र में ही लाखों की संपत्ति के मालिक हैं।

यह भी देखें:-