Samsung Galaxy A15 Launch Date In India: सैमसंग एक ऐसा मोबाईल निर्माता कंपनी है, जो मिड रेंज से प्रीमियम बजट में भी मोबाईल बनती है. यही एक ऐसा फोन निर्माता कंपनी है, जो चीन के मोबाईल निर्माता कंपनी को टक्कर देती है. ऐसे में मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक जानकारी सामने आ रही है, कि Samsung Galaxy A15 को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा. अभी तक सैमसंग की ओर से इसके बारें में कोई ऑफिसियल जानकारी नहीं आयी है. चलिए सैमसंग के इस बजट फ़्रेंडली फोन के बारें में विस्तार से जान लेते है-
सैमसंग अपने नए स्मार्टफोन सैमसंग Galaxy A15 को यूरोप में लॉन्च करने की तैयारी में है. ऐसा उम्मीद है, कि इसे जल्द ही भारतीय मार्केट में इन्ट्रोडूस किया जाएगा. यह एक मिड रेंज में आने वाला फोन है, जिसका प्राइस 11,999 रुपये हो सकता है. इस फोन में MediaTek Helio G99 चिपसेट देखने को मिल सकता है. इस सैमसंग के फोन में एंड्रॉयड वर्ज़न 14 का सपोर्ट दिया जाएगा.
Samsung Galaxy A15 Launch Date In India
सैमसंग अपने नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy A15 को यूरोप में लॉन्च करने की तैयारी में है. इस फोन को सैमसंग यूरोप में 22 दिसम्बर को लॉन्च करने की तैयारी में है. इसकी कीमत लगभग 11,999 रुपये हो सकता है, अभी तक कीमत के बारें में कोई ऑफिसियल जानकारी सामने निकलकर नहीं आयी है. इस फोन में 5000 mAh पावर की लिथीअम – पॉलीमर बैटरी को इन्सर्ट किया गया है. चलिए इस फोन स्पेसिफिकैशन पर एक नजर डाल लेते है.
Samsung Galaxy A15 Display
सैमसंग के इस फोन में 6.5 इंच का TFT LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका डिस्प्ले रेसोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल का है. इसमें Bezel-less डिस्प्ले दिया गया है, जो वाटरड्रॉप नॉच के साथ आता है. इसके डिस्प्ले में पिक्सल डेन्सिटी 405 ppi का है. ओवरॉल इसके डिस्प्ले की बात करें, तो मिड रेंज के अनुसार यह एक अच्छा डिस्प्ले हो सकता है. चलिए इसके और फीचर्स के बारें में बात करते है.
Samsung Galaxy A15 Camera
सैमसंग अपने Galaxy A15 में ट्रिपल कैमरा सेटअप को दिया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50 MP का है. इसके अलावा 5 MP का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा और 2 MP का मैक्रो कैमरा सेन्सर को दिया गया है. इसकी रियर कैमरा में LED फ्लैश लाइट और ऑटोफोकस जैसे फीचर्स को दिया गया है. अब इसके सेल्फ़ी कैमरा के बारें में बात कर लेते है, इस फोन में 13 MP का सिंगल सेल्फ़ी कैमरा को दिया गया है.
Samsung Galaxy A15 Battery & Charger
फोन में 5000 mAh पावर की बैटरी को इन्सर्ट किया गया है, जो लिथीअम – पॉलीमर बैटरी है. इस फोन को चार्ज करने के लिए इसमें 25W का चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है, जो उतना फास्ट नहीं है. इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम कार्ड को दिया गया है. इसके बैटरी को चार्ज करने के लिए Type-C चार्जिंग केबल को दिया गया है.
Samsung Galaxy A15 Specifications
table { font-family: Arial, sans-serif; border-collapse: collapse; width: 100%; } th, td { border: 1px solid #dddddd; text-align: left; padding: 8px; } th { background-color: #f2f2f2; }Device Specifications
Display Type | TFT LCD |
---|---|
Screen Size | 6.5 inches (16.51 cm) |
Resolution | 1080 x 2400 pixels |
Aspect Ratio | 20:9 |
Pixel Density | 405 ppi |
Bezel-less display | Yes with waterdrop notch |
Touch Screen | Yes, Capacitive Touchscreen, Multi-touch |
Hardware Specifications
Chipset | MediaTek Helio G99 |
---|---|
CPU | Octa core (2.2 GHz, Dual core, Cortex A76 + 2 GHz, Hexa Core, Cortex A55) |
Architecture | 64 bit |
Fabrication | 6 nm |
Graphics | Mali-G57 MC2 |
RAM | 4 GB |
Software Specifications
Launch Date | December 22, 2023 (Unofficial) |
---|---|
Operating System | Android v13 |
Custom UI | Samsung One UI |
निष्कर्ष: आज के इस न्यूज में Samsung Galaxy A15 फोन के बारें में बात किया गया है. इस फोन को जल्द ही यूरोप देश में लॉन्च किया जा सकता है. A15 को यूरोप के अलावा भी और देश में भी अलगे साल तक लॉन्च किया जा सकता है. मुझे उम्मीद है, कि आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी.
इन्हें भी पढ़ें: