3 गुना कम कीमत में Royal Enfield Classic 350 को लाए घर, खरीदने को मची लूट  

Sudhir Kumar
5 Min Read
Royal Enfield Classic 350

Royal Enfield Classic 350: त्योहार सीजन शुरू होने वाला है। और लोगों को इसी का इंतजार रहता है। की कब त्यौहार सीजन शुरू होगा। और हम अपनी पसंदीदा गाड़ी को कम कीमत में खरीद सकेंगे। बता दें कि इस सीजन में सभी कंपनियां अपनी-अपनी गाड़ियों पर छूट के साथ पेश करती है। ताकि लोग अपने सपनों की गाड़ी को खुशियों के रूप में अपने घर ले जा सके। आज हम इस पोस्ट में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की बात करने जा रहे हैं, जिसे खरीदने के लिए लोग बेताब रहते हैं। 

जो लोग Royal Enfield Classic 350 के सपने देख रहे हैं वह बस यही सोचते हैं कि किसी तरह से रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को खरीद सके तो उनके लिए सबसे बेस्ट खरीदने का समय त्योहार सीजन ही रहता है। क्योंकि इसमें सभी कंपनियां गाड़ीयों के ऊपर भारी छूट रखती है। जिससे लोग इसे ज्यादा से ज्यादा खरीदने हैं।  

रॉयल एनफील्ड के सपने इसलिए लोग ज्यादा देखते हैं। क्योंकि रॉयल एनफील्ड ऐसी गाड़ी है। जिसे आप दूर से ही इसके साउंड द्वारा जान जाते हैं कि चलने वाली गाड़ी रॉयल एनफील्ड है। इसके साउंड में वह क्लास है जो कि बाकी किसी गाड़ियों में आपको देखने को नहीं मिलती है। इसलिए लोग इसे खरीदने की ज्यादा चाहत रखते हैं। 

Royal Enfield Classic 350
Royal Enfield Classic 350

Royal Enfield Classic 350 में मिलने वाले इंजन

अगर आप भी रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की खरीदने की चाहत रखते हैं। तो चलिए देखते हैं कि आपको इस गाड़ी में क्या फीचर्स मिलते हैं। रॉयल एनफील्ड क्लासिक 6 वेरिएंट और 15 रंगों के साथ खरीदा जा सकता है इसमें आपको 349 सीसी BS6 इंजन सिंगल सिलेंडर एयर और ऑयल कूल्ड इंजन मिलता है। ‌ जो कि 20.2bhp का पावर और 27nm का पिक टॉर्क जनरेट करता है। इसे 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसकी कीमत भारतीय बाजार में 1,93,000 रुपए से शुरू होकर 2,24,755 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।  

Royal Enfield Classic 350 में मिलने वाले फीचर्स

इसके फीचर्स में आपको एनालॉग स्पीडोमीटर और एक छोटा सा इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। जिसमें ऑडोमीटर, ट्रिप मीटर, स्टैंड अलर्ट, समय देखने के लिए घड़ी और ईंधन गेज, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट मिलता है। और इसके टॉप वैरियंट में आपको नेवीगेशन सिस्टम जैसे फीचर्स मिलता है। इसके अलावा इसके स्टाइलिंग संकेत में गोल हेडलाइट, गोलकार आकार के रियर व्यू मिरर, कर्व फ्यूल टैंक, स्प्लिट स्टाइल सीट और साइड स्लग एग्जास्ट जैसे स्टाइलिश फीचर्स मिलता है। 

FeatureDescription
Engine346cc, Single-cylinder, 4-stroke, Air-cooled
Maximum Power20.07 bhp @ 5,250 rpm
Maximum Torque28 Nm @ 4,000 rpm
Transmission5-speed constant mesh
Fuel SystemCarburetor
Brakes (Front)280mm Disc with 2-piston caliper
Brakes (Rear)240mm Disc with single-piston caliper
Suspension (Front)Telescopic, 35mm forks
Suspension (Rear)Twin gas-charged shock absorbers
Tire (Front)90/90 – 19 inches
Tire (Rear)110/90 – 18 inches
Fuel Tank Capacity13.5 liters
MileageApproximately 35-40 km/l (city riding conditions)
Top SpeedAround 110-120 km/h (actual speed may vary)
Weight192 kg (kerb weight)
Dimensions2,160 mm (Length), 790 mm (Width), 1,090 mm (Height)
Ground Clearance135 mm
Seat Height800 mm
FeaturesElectric Start, Alloy Wheels (in some variants), Halogen Headlamp, Dual-channel ABS (in some variants), Classic Design Elements, Thump Sound Exhaust
Royal Enfield Classic 350 features
YouTube video
Royal Enfield Classic 350
Royal Enfield Classic 350
Royal Enfield Classic 350

Royal Enfield Classic 350 को कैसे खरीदें

कंपनी के द्वारा घोषणा किया गया है कि आप Royal Enfield Classic 350 को मात्र 10999 की डाउन पेमेंट पर खरीद कर घर ले जा सकते हैं। इसे आप 3 साल के कार्य विधि के लिए 10% की ब्याज दर से आसान किस्तों के साथ 7,588 रुपए प्रति महीने के ईएमआई देकर अपने सपनों की गाड़ी रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को अपने घर ले जा सकते हैं। अगर आप इसमें 50,000 रुपए या उससे अधिक का डाउन पेमेंट करते हैं तो आपकी किस्त 6,180 प्रति महीने की होगी जिसे आप 3 साल के कार्य विधि पर खरीद सकते हैं। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
Follow:
नमस्ते- मेरा नाम सुधीर कुमार है. मैं ऑटोमोबाइल जगत का शौकीन लेखक हूं। ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में काम करने का शौक रखते हुए, मैंने अपना करियर उन खबरों को कवर करने और लेखों के माध्यम से दुनिया भर के दर्शकों तक अपनी राय पहुंचाने के लिए समर्पित किया है। मैं अपने दर्शकों के लिए ऑटोमोबाइल की दुनिया से नवीनतम समाचार और विशेष जानकारी लाने के लिए अथक प्रयास करता हूं। और अब मैं taazatime.com में काम कर रहा हूं।
Leave a comment