Renault की तरफ से आई बड़ी खुशखबरी, अपनी गाडियों पर दिया 65,000 का नवरात्रि छूट

Govind
5 Min Read
Renault Discount

Renault Discount: रेनॉल्ट ने भारतीय बाजार में इस दशहरा अपनी गाड़ियों पर बेहतरीन छूट का ऐलान कर दिया है। रेनॉल्ट इंडिया ने अपनी सभी गाड़ियों पर बेहतरीन छूट प्रदान कर रही है, जो की 31 अक्टूबर 2022 तक मान्य रहने वाला है।  

Renault Kiger Discount  

रेनॉल्ट अपनी काइगर पर सबसे अधिक छूट प्रदान कर रही है, कुल 65,000 रुपए का। इसमें 25,000 का नगद डिस्काउंट, 20,000 का एक्सचेंज बोनस और इसके अलावा लॉयल्टी बोनस भी मिल रहा है। 

Renault Discount
Renault kiger

Kiger की कीमत भारतीय बाजार में 6.50 लाख रुपए से शुरू होकर 11.23 लाख रुपए एक्स शोरूम रखी गई है। इसे भारतीय बाजार में पांच वेरिएंट के अलावा अर्बन नाइट एडिशन में भी पेश किया जाता है। काइगर को दो इंजन विकल्पों के साथ संचालित किया जाता है। 1.0 लीटर नैचुरली एक्सपेक्टेड पेट्रोल इंजन जो की 72 बीएचपी और 96 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। जबकि दूसरा 1.0 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन जो की 100 बीएचपी और 160 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। दोनों इंजन को पांच स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के अलावा पांच स्पीड AMT ट्रांसमिशन की सुविधा भी मिलती है। 

Renault Triber and Kwid  

वहीं पर kwid और सबसे सस्ती से 7 सीटर Triber पर एक समान छूट प्रदान किया जा रहा है। दोनों ही गाड़ियों पर कुल 50,000 का छूट दिया जा रहा है। इसमें 20,000 का नगद छूट और 20,000 का एक्सचेंज बोनस के अलावा लॉयल्टी बोनस शामिल है।  

Renault Discount
Triber

Renault Triber की कीमत भारतीय बाजार में 6.33 लाख रुपए से शुरू होकर 8.97 लाख रुपए एक्स शोरूम रखी गई है। Triber को भारतीय बाजार में चार वेरिएंट के अंदर पेश किया जाता है। इसमें केवल एक 1.0 लिटर तीन सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है जो की 72 बीएचपी और 96 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल और पांच स्पीड एमटी गियर बॉक्स के साथ पेश की जाती है।  

Renault Discount
kwid

रेनॉल्ट क्विड की कीमत भारतीय बाजार में 4.70 लाख रुपए से 6.5 लाख रुपए एक्स शोरूम के बीच रखी गई है। kwid को भारतीय बाजार में 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ ही संचालित किया जाता है जो की 68 बीएचपी और 91 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। इसे भी पांच स्पीड मैनुअल और पांच स्पीड एमटी ट्रांसमिशन मिलता है।  

ModelBenefit OfferedComponents of BenefitAdditional Offers
Renault KigerRs. 65,000Cash Discount: Rs. 25,000Complimentary third-year warranty
Exchange Bonus: Rs. 20,000Three-year maintenance package
Additional Loyalty BenefitsThree years of road side assistance
Renault KwidUp to Rs. 50,000Cash Discount: Up to Rs. 20,000Additional cash benefit of up to Rs. 20,000
Exchange Benefit: Rs. 20,000
Additional Loyalty Bonus
Renault TriberUp to Rs. 50,000Cash Discount: Up to Rs. 20,000
Exchange Benefit: Rs. 20,000
Additional Loyalty Bonus
offer Highlight

अतिरिक्त छूट 

अगर आप रेनॉल्ट इंडिया के रेगुलर कस्टमर है, तो आपको अतिरिक्त सुविधाएं भी देखने को मिलने वाली है, जिसमें की आपको 3 साल की वारंटी, 3 साल का मेंटेनेंस पैकेज और 3 साल का रोड साइड सुविधा दी जा रही है। इन सब के अलावा भी आपको 20,000 का अतिरिक्त गाड़ी खरीदने पर नगद छूट मिलने वाला है।  

Renault Discount
triber features

रेनॉल्ट इतना ही नहीं इसके आगे इसके आगे भी छूट प्रदान कर रही है। हालांकि इसे केवल सिलेक्टेड मॉडल पर ही दिया जा रहा हैं। इनमें आपको 12,000 तक का कॉर्पोरेट छूट मिलने वाला है। अगर आप ग्रामीण इलाकों से आते हैं और अगर आप एक किसान, सरपंच या फिर ग्राम पंचायत के सदस्य हैं तो आपको अतिरिक्त 5,000 का छूट मिलने वाला है।  

इतना ही नहीं अगर आप रेनॉल्ट के कस्टमर है, और किसी दूसरों को भी रेनॉल्ट की गाड़ियां लेने के लिए प्रेरित करते हैं, और उन्हें आप रेफर करते हैं तो उसको भी 10,000 की छूट मिलने वाली है।  

रेनॉल्ट इंडिया का कहना है, कि इस त्योहारिक सीजन में हम अपने कस्टमरों के लिए बेहतर छूट लेकर आए हैं। हमारे तीनों मॉडलों Triber, kiger और kwid पर इस दशहरा बेहतरीन छूट दी जा रही है।  

YouTube video

सिर्फ रेनॉल्ट ही नहीं मारुति सुजुकी और हुंडई जैसी बड़े कर निर्माता कंपनियां गई अपनी गाड़ियों पर इस नवरात्रि बेहतरीन छूट प्रदान कर रही है।  

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
By Govind
Follow:
नमस्ते, मेरा नाम गोविंद है और मे झारखंड (देवघर) से हूँ। मैंने 2021 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी। मेरी पहली वेबसाइट क्रिप्टो करेंसी से संबंधित था| बचपन से ही मुझे गाड़ियों के प्रति बहुत शौक है| मुझे गाड़ियों के बारे में लिखना काफी पसंद है। मैं इस क्षेत्र में 3 साल से काम कर रहा हूँ। अब, Taazatime की सहायता से, मैं आप तक कार जगत से संबंधित हर ख़बर को सरल तरीके से पहुंचाने के लिए तैयार हूँ। धन्यवाद
Leave a comment