Rakhi Wishes in Hindi: रक्षाबंधन के इस शुभ अवसर पर अपने भाई को भेजें दिल छू लेने वाला मैसेज और कोट्स  

By Sudhir Kumar

Updated On:

Follow Us
Rakhi Wishes in Hindi

Rakhi Wishes in Hindi: रक्षाबंधन के इस शुभ अवसर पर भाई बहन का अटूट रिश्ता सामने आता है। जिसमें टकराव के साथ-साथ प्यार और विश्वास भी भरा होता है। भाई बहन के इस रिश्ते को मनाने के लिए हर साल सावन महीने की पूर्णिमा तिथि पर रक्षाबंधन के रूप में त्यौहार मनाया जाता है। इस दिन का हर बहन को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार रहता है। हर बहन अपने भाई के कलाई पर रेशम के धागे जिसे रक्षा सूत्र कहा जाता है उसे बांधकर उसकी लंबी उम्र की कामना करती है।  

Raksha Bandhan 2023– इस साल राखी के त्यौहार को 30 और 31 अगस्त 2 दिन मनाया जा रहा है। रक्षाबंधन के इस शुभ अवसर पर हर बहन अपने भाइयों को खास मैसेज और विशेष के जरिए शुभकामना भेजती है। इसलिए आज हम आपके लिए Top 100 Rakhi Wishes in Hindi में शुभकामनाएं लेकर आए हैं जिन्हें आप अपने भाइयों को भेज सकते है।  

Rakhi Wishes in Hindi: रक्षाबंधन के इस शुभ अवसर पर अपने भाई को भेजें दिल छू लेने वाला मैसेज और कोट्स  

Rakhi Wishes in Hindi 

चंदन का टीका, रेशम का धागा 

सावन की सुगंध, बारिश की फुहार 

भाई की उम्मीद, बहना का प्यार 

मुबारक हो आपको रक्षाबंधन का त्योहार. 

हैप्पी रक्षाबंधन. 

Rakhi Wishes in Hindi 
Rakhi Wishes in Hindi: रक्षाबंधन के इस शुभ अवसर पर अपने भाई को भेजें दिल छू लेने वाला मैसेज और कोट्स  

अनोखा भी है, निराला भी है 

तकरार भी है तो प्रेम भी है 

बचपन की यादों का पिटारा है 

भाई बहन का यह प्यारा रिश्ता है. 

Happy Raksha Bandhan 

Rakhi Wishes in Hindi 

बहन के हाथों में भाई का हाथ हैं 

ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास हैं 

तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना 

तेरा भाई हमेशा तेरे साथ हैं 

Happy Raksha Bandhan! 

Rakhi Wishes in Hindi: रक्षाबंधन के इस शुभ अवसर पर अपने भाई को भेजें दिल छू लेने वाला मैसेज और कोट्स  

बहन चाहे सिर्फ प्यार–दुलार 

नहीं मांगती बड़े उपहार 

रिश्ता बने रहे सदियों तक 

मिले भाई को खुशियां हज़ार 

रक्षाबंधन की बधाई भाई! 

भाई -बहन के रिश्तों में आए प्यार 

कभी न हो बीच कोई तकरार 

हर दिन खुशियां रहे बरकरार 

दूर बैठे भी हम-तुम मनाएंगे राखी का त्यौहार 

Happy Raksha Bandhan! 

Rakhi Wishes in Hindi: रक्षाबंधन के इस शुभ अवसर पर अपने भाई को भेजें दिल छू लेने वाला मैसेज और कोट्स  

जन्मों का ये बंधन है 

स्नेह और विश्वास का 

और भी गहरा हो जाता है ये रिश्ता 

जब बंधता है धागा प्यार का 

Happy Raksha Bandhan 2023! 

चली आती है अब तो हर कहीं बाजार की राखी 

सुनहरी सब्ज रेशम जर्द और गुलनार की राखी. 

रक्षा-बंधन की सुब्ह रस की पुतली 

छाई है घटा गगन पर हल्की हल्की. 

या रब मेरी दुआओं में इतना असर रहे 

फूलों भरा सदा मेरी बहना का घर रहे. 

किसी के जख्म पर चाहत से पट्टी कौन बांधेगा 

अगर बहनें नहीं होंगी तो राखी कौन बांधेगा. 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a comment