Rachit Rojha car collection में शामिल हुई 1 करोड़ की ये सुपर कार, 4.5sec में 100km की स्पीड, इतने गजब के फीचर्स इस गाड़ी में

Govind
7 Min Read
Rachit Rojha BMW Z4

Rachit Rojha New Supercar: रचित रोजा भारत के पॉपुलर youtuber है, ये कॉमेडी वीडियो बनाते हैं। यूट्यूब पर इनके चैनल पर 10 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर हैं इसके अलावा यह फेसबुक पर भी काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं और फेसबुक पर भी इनके दो मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं। मुख्य रूप से Rachit Rojha देसी हरियाणवी कॉमेडी वीडियो बनाते हैं। ये लगभग हर महीने अपने youtube वीडियो की सहायता से लाखों रुपए कमाते हैं, इसके साथ ही ये फेसबुक पेज और इंस्टाग्राम पेज के साथ रील्स बोनस से भी कमाते है।

Rachit Rojha का जन्म 13 सितंबर 1998 में हुआ था। इनका जन्म दिल्ली में हुआ था जबकि यह मुंबई में रहते हैं। रचित रोजा में यह खासियत है की वह अपने वीडियो से किसी के भी चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं, इनके वीडियो भारत में काफी ज्यादा पसंद किए जाते हैं। यूट्यूब के अलावा रचित शॉर्ट फिल्म और वेब सीरीज जैसे वीडियो भी डालते हैं।

रचित के पास कई बेहतरीन गाड़ियां उपलब्ध है, और अब इन्होंने एक नई सुपर कार खरीदी है। बीएमडब्ल्यू z4 कन्वर्टिबल, जिसकी कीमत भारतीय औजार में एक करोड रुपए से भी ज्यादा है। आज हम इस पोस्ट में रचित रोजा की नई सपोर्ट कार के बारे में आपको सारी जानकारी देने वाले हैं।

Rachit Rojha BMW Z4

Rachit Rojha ने जिस बीएमडब्ल्यू को खरीदा है उसका नाम बीएमडब्ल्यू z4 रोडस्टर कन्वर्टिबल है जिसकी कीमत भारतीय बाजार में 89.30 लाख रुपए एक्स शोरूम है। कुछ समय पहले ही इसे भारतीय बाजार में नए फैसिलिटी अवतार के साथ पेश किया गया है। बीएमडब्ल्यू ने z4 को पहले के ही तरह m40i स्पेक के साथ भारतीय बाजार में पेश किया है। इसकी ऑन रोड दिल्ली कीमत 1 करोड़ से अधिक है |

YouTube video

BMW Z4 Facelift Interior and Features

सबसे पहले अंदर केबिन की बात करें तो इसे प्रीमियम लेदर सीट के साथ संचालित किया गया है, इसके साथ स्टैंडर्ड स्पेक में z4 m40i में कंट्रास्ट ब्लू स्टिचिंग और पाइपिंग के साथ लीटर और अल्कानतारा अफॉल्स्टरी का मिश्रण मिलता है। इसमें एम स्पोर्ट सीट के साथ स्टीयरिंग व्हील पर भी एम स्पोर्ट की बैचिंग मिलती है।

Rachit Rojha BMW Z4
Rachit Rojha BMW Z4

सुविधाओं की बात करें तो कंपनी ने इसे कई बेहतरीन सुविधाओं के साथ फेसलिफ्ट अवतार में पेश किया है, इसमें बेहतरीन 7.0 ईड्राइविंग     साथ 10.25 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एंबिएंट लाइटिंग, मेमोरी फंक्शन के साथ हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट और को पैसेंजर सीट मिलता है, ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, कनेक्ट कार तकनीकी, जैसी बेहतरीन सुविधाएं इसे मिलती है।

BMW Z4 Safety Features

सुरक्षा सुविधा के तौर पर इसे चार एयरबैग, ट्रेक्शन कंट्रोल, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, गतिशील स्थिरता नियंत्रण, कॉर्निंग ब्रेक नियंत्रण, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, रिवर्स पार्किंग सेंसर के साथ कैमरा, 360 डिग्री कैमरा मिलता हैं। ‌

Rachit Rojha BMW Z4
Rachit Rojha BMW Z4

इन सब के अलावा भी ग्राहकों को अतिरिक्त विकल्प के तौर पर कई उपकरणों को चुनने की सुविधा मिलती है जिसमें की ऑटोमैटिक हेडलैंप, सॉफ्ट टच, हरमन कार्टन साउंड सिस्टम, ड्राइविंग असिस्टेंट, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, हेड ऑफ डिस्प्ले और पार्किंग एसिस्ट सिस्टम शामिल है।

FeatureDescription
ModelBMW Z4
Body StyleConvertible Sports Car
Engine Options2.0L Turbocharged 4-Cylinder , 3.0L Turbocharged Inline-6
Horsepower255 HP (2.0L)- 382 HP (3.0L)
Transmission8-Speed Automatic
Drive TypeRear-Wheel Drive
0-60 MPH5.2 seconds (2.0L)- 3.9 seconds (3.0L)
Top Speed155 mph (electronically limited)
Seating Capacity2
Fuel Efficiency (MPG)25 city / 32 highway (2.0L)- 22 City / 30 highway (3.0L)
Infotainment SystemBMW iDrive 7.0 with touchscreen display
Standard Safety FeaturesAdaptive Cruise Control, Lane Departure Warning, Automatic Emergency Braking
Highlight

BMW Z4 Engine Specifications

बोनट के नीचे इस सुपर कार को संचालित करने के लिए 3.0 लीटर ट्विन टर्बोचार्ड इन लाइन 6 सिलेंडर इंजन का प्रयोग किया जाता है, जो की 340 बीएचपी की शक्ति और 500 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है, हालांकि यह इंजन विकल्प  पुराने z4 के समान ही पावर जेनरेट करती है। इस इंजन विकल्प को आठ स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जाता है।

इसके अलावा गाड़ी में कई सुविधाएं मिलती है जैसे की मानक रूप में एडाप्टिव एम सपोर्ट सस्पेंशन, एम स्पोर्ट ब्रेक, एम स्पोर्ट डिफरेंशियल लॉक, लॉन्च कंट्रोल, तीन ड्राइविंग मोड़ ब्रेकिंग फंक्शन के साथ क्रूज कंट्रोल के सुविधा मिलती है। बीएमडब्ल्यू कंपनी दावा करती है कि उनकी z4 m40i मात्र 4.5 सेकंड में जीरो से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। जबकि इसका टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा है।

BMW Z4 Competitor

बीएमडब्ल्यू z4 फेसलिफ्ट बीएमडब्ल्यू z4 फेसलिफ्ट को भारतीय बाजार में सीधा मुकाबला पोर्स 718 बॉक्सटर देती है।

रचित की अन्य गाड़ियां

इनके अलावा रचित रोजा के पास हुंडई क्रेटा है जिसकी कीमत 10.44 लाख रुपए से 18.5 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

महिंद्रा XUV 700 है जिसकी कीमत भारतीय बाजार में 13.45 लाख रुपए से शुरू होकर 24.95 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। रचित के पास सारी गाड़ी टॉप मॉडल की उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें:- Famous YouTuber Mridul की सुपरकार, कीमत 3.43 करोड़ जाने क्या हैं फीचर्स और पॉवर

ये भी पढ़ें:- Elvish Yadav Net Worth (2023): जीवनी, कमाई, कार कलेक्शन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
By Govind
Follow:
नमस्ते, मेरा नाम गोविंद है और मे झारखंड (देवघर) से हूँ। मैंने 2021 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी। मेरी पहली वेबसाइट क्रिप्टो करेंसी से संबंधित था| बचपन से ही मुझे गाड़ियों के प्रति बहुत शौक है| मुझे गाड़ियों के बारे में लिखना काफी पसंद है। मैं इस क्षेत्र में 3 साल से काम कर रहा हूँ। अब, Taazatime की सहायता से, मैं आप तक कार जगत से संबंधित हर ख़बर को सरल तरीके से पहुंचाने के लिए तैयार हूँ। धन्यवाद
Leave a comment