Pune E-Stock Broking IPO: क्या होगा पैसा डबल?

Ajay Verma
5 Min Read

Pune E-Stock Broking IPO: कॉर्पोरेट स्टॉक ब्रोकिंग हाउस Pune E-Stock Broking का आईपीओ 7 मार्च, 2024 को खुला था और 12 मार्च, 2024 तक खुला रहेगा। इस आर्टिकल में हम Pune E-Stock Broking IPO Date, Price, GMP, Allotment, Listing आदि के बारे में जानेंगे.

Pune E-Stock Broking IPO

Pune E-Stock Broking IPO आ गया है। पुणे ई-स्टॉक ब्रोकिंग का आईपीओ गुरुवार, 7 मार्च, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और मंगलवार, 12 मार्च, 2024 को बंद होगा। पुणे ई-स्टॉक ब्रोकिंग आईपीओ 38.23 रुपए का बुक बिल्ट इश्यू है। यह 40.06 लाख शेयरों का ताजा इश्यू है।

IPO DateMarch 7, 2024 to March 12, 2024
Listing Date[.]
Face Value₹10 per share
Price Band₹78 to ₹83 per share
Lot Size1600 Shares
Total Issue Size4,606,400 shares
(aggregating up to ₹38.23 Cr)
Fresh Issue4,606,400 shares
(aggregating up to ₹38.23 Cr)
Issue TypeBook Built Issue IPO
Listing AtBSE SME
Share holding pre issue11,044,458
Share holding post issue15,650,858

Pune E-Stock Broking IPO Price

पुणे ई-स्टॉक ब्रोकिंग आईपीओ का प्राइस बैंड 78 रुपए से 83 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 1600 शेयर का है। यानी की की निवेशक कम से कम 1600 शेयर या फिर उसके मल्टीपल्स टाइम्स में बोली लगा सकते हैं। इसी के साथ ही कल Krystal Integrated Services अपना आईपीओ लेकर आ रही है।

पुणे ई-स्टॉक ब्रोकिंग आईपीओ में निवेशकों को कम से कम 1,32800 रुपए का निवेश करना होगा। एचएनआई के लिए न्यूनतम लाॅट साइज निवेश 2 लाॅट है, जिसकी राशि 265,600 रुपए है।

ApplicationLotsSharesAmount
Retail (Min)11600₹132,800
Retail (Max)11600₹132,800
HNI (Min)23,200₹265,600

Pune E-Stock Broking IPO Allotment

पुणे ई-स्टॉक ब्रोकिंग आईपीओ के लिए आवंटन बुधवार, 13 मार्च, 2024 को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है। वहीं गुरुवार, 14 मार्च, 2024 को रिफंड दिया जाएगा। आपको बता दे की आज AVP Infracon IPO ओपन हो चूका है।

शेयर इंडिया कैपिटल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड पुणे ई-स्टॉक ब्रोकिंग आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है,जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इश्यू का रजिस्ट्रार है।

IPO Open DateThursday, March 7, 2024
IPO Close DateTuesday, March 12, 2024
Basis of AllotmentWednesday, March 13, 2024
Initiation of RefundsThursday, March 14, 2024
Credit of Shares to DematThursday, March 14, 2024
Listing DateFriday, March 15, 2024
Cut-off time for UPI mandate confirmation5 PM on March 12, 2024

Pune E-Stock Broking IPO Listing

पुणे ई-स्टॉक ब्रोकिंग आईपीओ बीएसई, एसएमई पर सूचीबद्ध होगा। आईपीओ की लिस्टिंग शुक्रवार, 15 मार्च, 2024 को तय की गई है। इसके आलावा Koura Fine Diamond Jewelry IPO की लिस्टिंग 14 मार्च को होगी

श्री बृजेश कृष्णाकुमार शाह, श्री देवेंद्र रामचंद्र घोडनादिकर, श्री बृजेश नवनीतभाई शाह, श्री संदीप सुंदरलाल शाह, श्री परेश सुंदरलाल शाह और आदित्य घोडनादिकर कंपनी के प्रमोटर हैं।

Pune E-Stock Broking IPO GMP

इन्वेस्टर गेन की रिपोर्टके अनुसार, पुणे ई-स्टॉक ब्रोकिंग आईपीओ आज ग्रे मार्केट 93 में रुपए के प्रीमयम पर कारोबार कर रहा है। इस हिसाब से निवेशकों को 112% का मुनाफा हो सकता है और आईपीओ की लिस्टिंग 176 के प्रीमियम पर हो सकती है।

आईपीओ का स्ट्रक्चर

आईपीओ का लगभग 50% हिस्सा क्यूआईबी निवेशकों के लिए 35% हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए और शेष 15% हिस्सा एनआईआई निवेशकों के लिए आरक्षित है।

Pune E-Stock Broking IPO

Pune E-Stock Broking Ltd के बारे में

पुणे ई-स्टॉक ब्रोकिंग लिमिटेड की शुरुआत सन् 2007 में हुई थी। पुणे ई-स्टॉक ब्रोकिंग लिमिटेड एक कॉरपोरेट ब्रोकिंग हाउस है। स्टॉक ब्रोकिग इंडस्ट्री जो ग्लोबल फाइनेंशियल मार्केट की आधारशिला है, में पिछले कुछ वर्षों में टेक्नोलॉजी, एडवांसमेंट्स, रेगुलेटरी परिवर्तन और मार्केट डायनामिक में गतिशीलता के कारण महत्वपूर्ण परिवर्तन हुए हैं।

कहां होगा फंड का इस्तेमाल

Pune E-Stock Broking IPO आईपीओ से जुटाए गए फंड का इस्तेमाल कंपनी कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए, सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए और पब्लिक इशू व्यय को पूरा करने के लिए करेगी।

YouTube video

Disclaimer

Taaza Time पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
Leave a comment